मर्डर करने के लिए 4 दिन से पीछे थे हमलावर:खरखौदा से किराए पर ली थी गाड़ी; समझौते के बाद भी नहीं बदला मन
सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में शुक्रवार को डबल मर्डर मामले में आरोपियों ने किराए की सेल्फ ड्राइविंग स्कॉर्पियो गाड़ी ली थी। जहां गांव से सोनीपत कोर्ट जा रहे पिता पुत्र को फ्लाईओवर से गिरा कर दनादन गोलियां मारकर हत्या की गई। पानी विवाद में दोनों पक्ष के बीच समझौता भी हो चुका था। इसके बावजूद बदला लेने की ऐसी जिद की और पिता-पुत्र को मार डाला और घर को सुना कर दिया। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ पर मामला दर्ज किया है। पांच अलग-अलग टीम गठित आरोपियों की तलाश में पांच अलग-अलग टीम गठित की गई है। गोपालपुर गांव के रहने वाले बुधराज ने शिकायत में बताया कि उनका बेटा धर्मबीर और पोते मोहित की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात खरखौदा बाइपास के पास प्रधान ढाबे के नजदीक हुई। शुक्रवार को पिता-पुत्र के शव सोनीपत से खानपुर मेडिकल में भिजवाया गया था और आज उनका खानपुर मेडिकल में पोस्टमॉर्टम होगा। पुरानी रंजिश ने छीनी दो जिंदगियां धर्मवीर के पिता ने बताया मृतक मोहित और धर्मबीर के परिवार की जगनदास पुत्र हरिसिंह निवासी खरखौदा के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी। मोहित का नाम पहले जगनदास के बेटे नितिन के मर्डर केस में आया था। उसी मामले के बाद दोनों परिवारों के बीच गहरी दुश्मनी हो गई थी। बीते साल 29 अक्तूबर 2024 को भी राहुल पुत्र अनिल, सन्नी उर्फ सांडा और अंकुश ने मोहित पर गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हुआ था। उस वक्त मामला थाना खरखौदा में दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच पंचायत के जरिए समझौता हो गया और कोर्ट में गवाही भी गिरा दी गई थी। 13 सौ प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर ली गाड़ी आरोपियों ने मोहित और धर्मबीर की हत्या करने के लिए सेल्फ ड्राइविंग के लिए किराए पर 1300 रु प्रतिदिन के हिसाब से गाड़ी किराए पर ली थी। आरोपियों ने 21 तारीख को किराए पर गाड़ी ली थी। चार दिन से आरोपी लगातार फिराक में घूम रहे थे। आरोपी राहुल की आईडी पर गाड़ी किराए पर ली थी। जानकारी के मुताबिक दीपक सैनी की हत्या मामले में मोहित का नाम आया था। उसी का बदला लेने के लिए मोहित की हत्या की गई। गोलियां बरसाने वाले तीन युवक बताए जा रहे हैं और कुछ अन्य के होने की भी संभावना है। आरोपियों द्वारा गोली मारने के दौरान पिस्टल का प्रयोग किया गया। मृतक मोहित पर भी हत्या और लूट करने का मामला रहा है। रेकी कर फ्लाईओवर पर किया हमला शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे धर्मबीर अपने बेटे मोहित के साथ प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सोनीपत कोर्ट जा रहे थे। उनके साथ पीछे से उनके पिता बुधराम भी थे, जो कुछ दूरी पहले उतर गए थे। जब दोनों थाना कलां फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आई काले रंग की स्कॉर्पियो (HR79E7331) ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी से राहुल पुत्र अनिल, मनीष पुत्र नरेश (हंमायुपुर, हाल खरखौदा) और एक अन्य युवक हाथों में हथियार लेकर उतरे। तीनों ने फ्लाईओवर से नीचे गिर चुके धर्मबीर और मोहित पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने को लेकर कई दिन से रेकी जा रही थी। बूढ़े पिता ने बताया पूरा घटनाक्रम मृतक धर्मबीर के पिता बुधराम ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उन्होंने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी। वे फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे ही थे कि उन्होंने स्कॉर्पियो से तीनों आरोपियों को नीचे उतरते और गोलियां चलाते देखा। उनका कहना है कि आरोपी राहुल और मनीष कई बार समझौते के लिए उनके घर आए थे, इसलिए वे दोनों को भलीभांति पहचानते हैं। बुधराम ने आरोप लगाया कि राहुल ने अपने भाई नितिन की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे और पोते की हत्या कर दी। 21 खोल और हथियारों के निशान मिले घटना की सूचना मिलते ही थाना खरखौदा प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। FSL टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और मोटर मैकेनिक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहां से 21 खाली कारतूस, 2 जिंदा गोलियां, खून से सना हेलमेट, खून की मिट्टी और सैंपल कब्जे में लिए गए। वहीं, हमलावरों की स्कॉर्पियो गाड़ी (HR79E7331) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव, पुलिस ने की भारी तैनाती हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त बल बुलाकर बाइपास और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी। अपराधियों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस ने सोनीपत से लेकर बहालगढ़ और खरखौदा रोड पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। थाना खरखौदा में दर्ज दोहरे मर्डर का केस बुधराम की शिकायत पर थाना खरखौदा पुलिस ने धारा 103(1), 3(5), 61(2) BNS और 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है। SHO देवेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात बेहद गंभीर है और इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को आज सौंपा जाएगा और अब आरोपी राहुल, मनीष और उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बुजुर्ग दोनों की लाश देख हुए बेसुध गोपालपुर गांव में पिता-पुत्र की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। गांव के लोगों का कहना है कि धर्मबीर और मोहित शांत स्वभाव के थे और पुरानी रंजिश के चलते उन्हें जान से मार दिया गया। मृतक के घर मातम पसरा हुआ है, बुजुर्ग बुधराम अपने बेटे और पोते की लाश देखकर बेसुध हो गए। गांव के लोग पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।
सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में शुक्रवार को डबल मर्डर मामले में आरोपियों ने किराए की सेल्फ ड्राइविंग स्कॉर्पियो गाड़ी ली थी। जहां गांव से सोनीपत कोर्ट जा रहे पिता पुत्र को फ्लाईओवर से गिरा कर दनादन गोलियां मारकर हत्या की गई। पानी विवाद में दोनों पक्ष के बीच समझौता भी हो चुका था। इसके बावजूद बदला लेने की ऐसी जिद की और पिता-पुत्र को मार डाला और घर को सुना कर दिया। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ पर मामला दर्ज किया है। पांच अलग-अलग टीम गठित आरोपियों की तलाश में पांच अलग-अलग टीम गठित की गई है। गोपालपुर गांव के रहने वाले बुधराज ने शिकायत में बताया कि उनका बेटा धर्मबीर और पोते मोहित की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात खरखौदा बाइपास के पास प्रधान ढाबे के नजदीक हुई। शुक्रवार को पिता-पुत्र के शव सोनीपत से खानपुर मेडिकल में भिजवाया गया था और आज उनका खानपुर मेडिकल में पोस्टमॉर्टम होगा। पुरानी रंजिश ने छीनी दो जिंदगियां धर्मवीर के पिता ने बताया मृतक मोहित और धर्मबीर के परिवार की जगनदास पुत्र हरिसिंह निवासी खरखौदा के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी। मोहित का नाम पहले जगनदास के बेटे नितिन के मर्डर केस में आया था। उसी मामले के बाद दोनों परिवारों के बीच गहरी दुश्मनी हो गई थी। बीते साल 29 अक्तूबर 2024 को भी राहुल पुत्र अनिल, सन्नी उर्फ सांडा और अंकुश ने मोहित पर गोली चलाई थी, जिसमें वह घायल हुआ था। उस वक्त मामला थाना खरखौदा में दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच पंचायत के जरिए समझौता हो गया और कोर्ट में गवाही भी गिरा दी गई थी। 13 सौ प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर ली गाड़ी आरोपियों ने मोहित और धर्मबीर की हत्या करने के लिए सेल्फ ड्राइविंग के लिए किराए पर 1300 रु प्रतिदिन के हिसाब से गाड़ी किराए पर ली थी। आरोपियों ने 21 तारीख को किराए पर गाड़ी ली थी। चार दिन से आरोपी लगातार फिराक में घूम रहे थे। आरोपी राहुल की आईडी पर गाड़ी किराए पर ली थी। जानकारी के मुताबिक दीपक सैनी की हत्या मामले में मोहित का नाम आया था। उसी का बदला लेने के लिए मोहित की हत्या की गई। गोलियां बरसाने वाले तीन युवक बताए जा रहे हैं और कुछ अन्य के होने की भी संभावना है। आरोपियों द्वारा गोली मारने के दौरान पिस्टल का प्रयोग किया गया। मृतक मोहित पर भी हत्या और लूट करने का मामला रहा है। रेकी कर फ्लाईओवर पर किया हमला शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे धर्मबीर अपने बेटे मोहित के साथ प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सोनीपत कोर्ट जा रहे थे। उनके साथ पीछे से उनके पिता बुधराम भी थे, जो कुछ दूरी पहले उतर गए थे। जब दोनों थाना कलां फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आई काले रंग की स्कॉर्पियो (HR79E7331) ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी से राहुल पुत्र अनिल, मनीष पुत्र नरेश (हंमायुपुर, हाल खरखौदा) और एक अन्य युवक हाथों में हथियार लेकर उतरे। तीनों ने फ्लाईओवर से नीचे गिर चुके धर्मबीर और मोहित पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने को लेकर कई दिन से रेकी जा रही थी। बूढ़े पिता ने बताया पूरा घटनाक्रम मृतक धर्मबीर के पिता बुधराम ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उन्होंने पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी। वे फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे ही थे कि उन्होंने स्कॉर्पियो से तीनों आरोपियों को नीचे उतरते और गोलियां चलाते देखा। उनका कहना है कि आरोपी राहुल और मनीष कई बार समझौते के लिए उनके घर आए थे, इसलिए वे दोनों को भलीभांति पहचानते हैं। बुधराम ने आरोप लगाया कि राहुल ने अपने भाई नितिन की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे और पोते की हत्या कर दी। 21 खोल और हथियारों के निशान मिले घटना की सूचना मिलते ही थाना खरखौदा प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। FSL टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और मोटर मैकेनिक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहां से 21 खाली कारतूस, 2 जिंदा गोलियां, खून से सना हेलमेट, खून की मिट्टी और सैंपल कब्जे में लिए गए। वहीं, हमलावरों की स्कॉर्पियो गाड़ी (HR79E7331) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव, पुलिस ने की भारी तैनाती हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल अतिरिक्त बल बुलाकर बाइपास और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी। अपराधियों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस ने सोनीपत से लेकर बहालगढ़ और खरखौदा रोड पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। थाना खरखौदा में दर्ज दोहरे मर्डर का केस बुधराम की शिकायत पर थाना खरखौदा पुलिस ने धारा 103(1), 3(5), 61(2) BNS और 25-54-59 A.ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है। SHO देवेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात बेहद गंभीर है और इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को आज सौंपा जाएगा और अब आरोपी राहुल, मनीष और उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बुजुर्ग दोनों की लाश देख हुए बेसुध गोपालपुर गांव में पिता-पुत्र की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। गांव के लोगों का कहना है कि धर्मबीर और मोहित शांत स्वभाव के थे और पुरानी रंजिश के चलते उन्हें जान से मार दिया गया। मृतक के घर मातम पसरा हुआ है, बुजुर्ग बुधराम अपने बेटे और पोते की लाश देखकर बेसुध हो गए। गांव के लोग पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।