रेवाड़ी में युवकों ने ट्रैफिक होमगार्ड को पीटा:रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकने पर हमला, आरोपी फरार

रेवाड़ी में आज यानी मंगलवार को दिल्ली-जयपुर NH 48 पर लगे जाम को खुलवा रहे होमगार्ड के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बिलासपुर के सिधरावली कट पर डयूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक होमगार्ड को रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकना भारी पड़ गया। होमगार्ड ने जैसे ही कार को रोका, उसमें सवार युवकों ने गाड़ी से उतरकर मारपीट शुरू कर दी। घायल होमगार्ड नवीन को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। घटना गुरुग्राम-रेवाड़ी बॉर्डर पर बिलासपुर थाना क्षेत्र. के सिधरावली कट के पास हुई, जहां बारिश के कारण हाईवे पर भारी जाम लग गया था। तेज रफ्तार में थी कार- होमगार्ड नवीन ट्रैफिक पुलिस की टीम जाम खुलवाने में जुटी हुई थी। होमगार्ड नवीन ने बताया कि जाम के कारण रॉन्ग साइड से आने वाली गाड़ियों को रोकने के सख्त आदेश थे, ताकि यातायात सुचारू रूप से चले। इसी क्रम में एक कार रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसे नवीन ने रोकने की कोशिश की। कार सवारों ने इसका विरोध करते हुए उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने नवीन को जमकर पीटा। वहीं मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय बिलासपुर थाने के इंचार्ज दिलबाग ने बताया कि रॉन्ग साइड की गाड़ी रोकने पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Sep 2, 2025 - 22:18
 0
रेवाड़ी में युवकों ने ट्रैफिक होमगार्ड को पीटा:रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकने पर हमला, आरोपी फरार
रेवाड़ी में आज यानी मंगलवार को दिल्ली-जयपुर NH 48 पर लगे जाम को खुलवा रहे होमगार्ड के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बिलासपुर के सिधरावली कट पर डयूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक होमगार्ड को रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकना भारी पड़ गया। होमगार्ड ने जैसे ही कार को रोका, उसमें सवार युवकों ने गाड़ी से उतरकर मारपीट शुरू कर दी। घायल होमगार्ड नवीन को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। घटना गुरुग्राम-रेवाड़ी बॉर्डर पर बिलासपुर थाना क्षेत्र. के सिधरावली कट के पास हुई, जहां बारिश के कारण हाईवे पर भारी जाम लग गया था। तेज रफ्तार में थी कार- होमगार्ड नवीन ट्रैफिक पुलिस की टीम जाम खुलवाने में जुटी हुई थी। होमगार्ड नवीन ने बताया कि जाम के कारण रॉन्ग साइड से आने वाली गाड़ियों को रोकने के सख्त आदेश थे, ताकि यातायात सुचारू रूप से चले। इसी क्रम में एक कार रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिसे नवीन ने रोकने की कोशिश की। कार सवारों ने इसका विरोध करते हुए उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने नवीन को जमकर पीटा। वहीं मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय बिलासपुर थाने के इंचार्ज दिलबाग ने बताया कि रॉन्ग साइड की गाड़ी रोकने पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।