धौरहरा में बुजुर्ग का छतविछत शव मिला:बाघ के हमले की आशंका, वन विभाग जांच में जुटा
लखीमपुर के धौरहरा वन रेंज स्थित पंडितपुरवा गांव में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का अधखाया शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत बाघ के हमले से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान पंडितपुरवा गांव निवासी 60 वर्षीय भूरे हलवाई के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि भूरे हलवाई मंगलवार शाम करीब चार बजे नदी किनारे चारा काटने घर से निकले थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। रात भर खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह गांव के पास झाड़ियों में उनका अधखाया शव बरामद हुआ। शव की स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने बाघ के हमले की आशंका व्यक्त की। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से सटे इलाकों में बाघ और अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, बाघ की निगरानी के लिए ठोस कदम उठाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। वन विभाग ने बताया है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



