दोबारा फीस मांगने से नाराज नर्सिंग स्टूडेन्ट्स पहुंचे कलेक्ट्रेट:कलेक्टर-एसपी से कहा-डायरेक्टर में विवाद, दो जगह चल रही कॉलेज, कार्रवाई हो

तबीजी स्थित राजस्थान हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत 19 स्टूडेन्ट्स कलेक्ट्रेट पहुंचे और कॉलेज प्रशासन की ओर से एग्जाम फार्म नहीं भरने का आरोप लगाया। साथ ही कॉलेज प्रशासन पर दोबारा फीस मांगने व भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। कलेक्टर व एसपी को शिकायत भी दी गई। साथ ही 24 सितम्बर को एग्जाम करवाने व कॉलेज पर कार्रवाई की मांग की। इस सम्बन्ध में बात करने पर सीओ (ग्रामीण) रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि स्टूडेन्ट्स ने शिकायत दी है और जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं डायरेक्टर हेमन्त जैन से सम्पर्क किया लेकिन कॉल रिसिव नहीं किया। स्टूडेन्ट्स की ओर से जिला कलेक्टर व एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया-वे (जी एन एम) प्रथम वर्ष के छात्र छात्रा है। जिनका एडमिशन सरकार द्वारा काउंसलिंग से तबीजी स्थित राजस्थान हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग में हुआ। जहां पूरे वर्ष की पढ़ाई की तथा फीस जमा करवाई। फीस की रसीद लेकर क्लास में पूर्ण रूप से सम्मिलित रहे, परन्तु संस्था के दो डायरेक्टरों के बीच में जगह तथा एसएसओ आईडी के विवाद के चलते नर्सिंग संस्था को 2 अलग अलग जगह चलाया जा रहा है। जिसमें कायड स्थित कॉलेज के डायरेक्टर हेमराज जैन द्वारा हमसे दोबारा फीस मांगी गई। फीस ना देने पर अधिकारी द्वारा मिली भगत करके हमें एग्जाम फॉर्म की इनफॉर्मेशन अंतिम दिनांक से 1 दिन पहले दी गई परन्तु, वहां पहुंचने पर हमें ताला लगा हुआ मिला। हमारे फोन नहीं उठाए गए, जिसके चलते हमारे एग्जाम फॉर्म नहीं भरकर हमारे साथ धोखाधड़ी की गई। रजिस्ट्रार की ओर से हमारा फेवर न लेकर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा मिली भगत होने की वजह से हमें एग्जाम से वंचित रखा जा रहा हैं। स्टूडेन्ट नेहा ने बताया- हमारा भविष्य खराब ना हो इसलिए छात्र हित को देखते हुए सरकार के माध्यम से हमारा एग्जाम 24 सितंबर को कराया जाए और फर्जी चल रही कॉलेज के खिलाफ करवाई की जाए। .............. पढें ये खबर भी... सेवन वंडर में पीसा की झुकी मीनार तोड़ा जा रहा:एफिल टावर सहित 5 अजूबों को हटाया; ताजमहल को ध्वस्त करने में जुटे मजदूर अजमेर में सेवन वंडर को तोड़ने की कार्रवाई आज सोमवार को चौथे दिन भी जारी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर इसका निर्माण किया गया था। पीसा की झुकी हुई मीनार को तोड़ना शुरू कर दिया है, वहीं ताजमहल को हटाने के लिए मजदूर काम पर जुटे है। पूरी खबर पढें

Sep 15, 2025 - 19:27
 0
दोबारा फीस मांगने से नाराज नर्सिंग स्टूडेन्ट्स पहुंचे कलेक्ट्रेट:कलेक्टर-एसपी से कहा-डायरेक्टर में विवाद, दो जगह चल रही कॉलेज, कार्रवाई हो
तबीजी स्थित राजस्थान हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत 19 स्टूडेन्ट्स कलेक्ट्रेट पहुंचे और कॉलेज प्रशासन की ओर से एग्जाम फार्म नहीं भरने का आरोप लगाया। साथ ही कॉलेज प्रशासन पर दोबारा फीस मांगने व भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। कलेक्टर व एसपी को शिकायत भी दी गई। साथ ही 24 सितम्बर को एग्जाम करवाने व कॉलेज पर कार्रवाई की मांग की। इस सम्बन्ध में बात करने पर सीओ (ग्रामीण) रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि स्टूडेन्ट्स ने शिकायत दी है और जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं डायरेक्टर हेमन्त जैन से सम्पर्क किया लेकिन कॉल रिसिव नहीं किया। स्टूडेन्ट्स की ओर से जिला कलेक्टर व एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया-वे (जी एन एम) प्रथम वर्ष के छात्र छात्रा है। जिनका एडमिशन सरकार द्वारा काउंसलिंग से तबीजी स्थित राजस्थान हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग में हुआ। जहां पूरे वर्ष की पढ़ाई की तथा फीस जमा करवाई। फीस की रसीद लेकर क्लास में पूर्ण रूप से सम्मिलित रहे, परन्तु संस्था के दो डायरेक्टरों के बीच में जगह तथा एसएसओ आईडी के विवाद के चलते नर्सिंग संस्था को 2 अलग अलग जगह चलाया जा रहा है। जिसमें कायड स्थित कॉलेज के डायरेक्टर हेमराज जैन द्वारा हमसे दोबारा फीस मांगी गई। फीस ना देने पर अधिकारी द्वारा मिली भगत करके हमें एग्जाम फॉर्म की इनफॉर्मेशन अंतिम दिनांक से 1 दिन पहले दी गई परन्तु, वहां पहुंचने पर हमें ताला लगा हुआ मिला। हमारे फोन नहीं उठाए गए, जिसके चलते हमारे एग्जाम फॉर्म नहीं भरकर हमारे साथ धोखाधड़ी की गई। रजिस्ट्रार की ओर से हमारा फेवर न लेकर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा मिली भगत होने की वजह से हमें एग्जाम से वंचित रखा जा रहा हैं। स्टूडेन्ट नेहा ने बताया- हमारा भविष्य खराब ना हो इसलिए छात्र हित को देखते हुए सरकार के माध्यम से हमारा एग्जाम 24 सितंबर को कराया जाए और फर्जी चल रही कॉलेज के खिलाफ करवाई की जाए। .............. पढें ये खबर भी... सेवन वंडर में पीसा की झुकी मीनार तोड़ा जा रहा:एफिल टावर सहित 5 अजूबों को हटाया; ताजमहल को ध्वस्त करने में जुटे मजदूर अजमेर में सेवन वंडर को तोड़ने की कार्रवाई आज सोमवार को चौथे दिन भी जारी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर इसका निर्माण किया गया था। पीसा की झुकी हुई मीनार को तोड़ना शुरू कर दिया है, वहीं ताजमहल को हटाने के लिए मजदूर काम पर जुटे है। पूरी खबर पढें