दो शिक्षकों पर छात्राओं से अभद्र भाषा बोलने का आरोप:पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, 1 को थाना ले गई पुलिस; उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना

बेतिया में सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा शरणार्थी बंगाली कॉलोनी में उस समय अफरातफरी मच गई जब छात्राओं और अभिभावकों ने दो शिक्षकों पर कक्षा में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक स्कूल परिसर में तनाव का माहौल बना रहा। छात्राओं का आरोप : बार-बार करते थे गंदी बातें आक्रोशित छात्राओं ने आरोप लगाया कि तालिमी मरकज शिक्षक वकील रिजवानी और विशिष्ट शिक्षक लालबाबू प्रसाद कक्षा में अपशब्द कहते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। नाराज होकर छात्राओं ने अपने अभिभावकों को बुला लिया। शिक्षक को पकड़ने की कोशिश हंगामे के बीच शिक्षक लालबाबू प्रसाद स्कूल से भाग निकले। वहीं दूसरे शिक्षक वकील रिजवानी को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने उन्हें एक कमरे में बंद किया और बाद में सुरक्षित थाने ले गई। इस दौरान हाथापाई की स्थिति भी बन गई थी। थानाध्यक्ष ने संभाली स्थिति घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संध्या कुमारी मौके पर पहुंचीं और अभिभावकों व छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने लिखित आवेदन देकर दोनों शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान लेखापाल गंगा प्रसाद और एमडीएम प्रभारी रविरंजन कुमार भी स्कूल पहुंचे और कहा कि मामला गंभीर है। पूरी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को भेज दी गई है।प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद ने भी पुष्टि की कि छात्राओं ने लिखित शिकायत दी है। आरोपी शिक्षक बोले- साजिश है आरोपी शिक्षक वकील रिजवानी ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश करार दिया और कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। फिलहाल, छात्राएं और अभिभावक दोनों शिक्षकों के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।

Aug 25, 2025 - 22:48
 0
दो शिक्षकों पर छात्राओं से अभद्र भाषा बोलने का आरोप:पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, 1 को थाना ले गई पुलिस; उत्क्रमित मध्य विद्यालय की घटना
बेतिया में सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा शरणार्थी बंगाली कॉलोनी में उस समय अफरातफरी मच गई जब छात्राओं और अभिभावकों ने दो शिक्षकों पर कक्षा में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक स्कूल परिसर में तनाव का माहौल बना रहा। छात्राओं का आरोप : बार-बार करते थे गंदी बातें आक्रोशित छात्राओं ने आरोप लगाया कि तालिमी मरकज शिक्षक वकील रिजवानी और विशिष्ट शिक्षक लालबाबू प्रसाद कक्षा में अपशब्द कहते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। नाराज होकर छात्राओं ने अपने अभिभावकों को बुला लिया। शिक्षक को पकड़ने की कोशिश हंगामे के बीच शिक्षक लालबाबू प्रसाद स्कूल से भाग निकले। वहीं दूसरे शिक्षक वकील रिजवानी को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने उन्हें एक कमरे में बंद किया और बाद में सुरक्षित थाने ले गई। इस दौरान हाथापाई की स्थिति भी बन गई थी। थानाध्यक्ष ने संभाली स्थिति घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संध्या कुमारी मौके पर पहुंचीं और अभिभावकों व छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने लिखित आवेदन देकर दोनों शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान लेखापाल गंगा प्रसाद और एमडीएम प्रभारी रविरंजन कुमार भी स्कूल पहुंचे और कहा कि मामला गंभीर है। पूरी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को भेज दी गई है।प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद ने भी पुष्टि की कि छात्राओं ने लिखित शिकायत दी है। आरोपी शिक्षक बोले- साजिश है आरोपी शिक्षक वकील रिजवानी ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश करार दिया और कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। फिलहाल, छात्राएं और अभिभावक दोनों शिक्षकों के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।