देवरिया में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:बाइक सवार के पिछला पहिया ऊपर से गुजरा, चालक वाहन छोड़कर फरार

देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के बेलडाड़ कठिनइया मार्ग पर मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में आशीष सिंह (23) पुत्र उग्रसेन राव की मौके पर ही मौत हो गई। आशीष हाटा खास के निवासी थे। आशीष सिंह मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मोटरसाइकिल से बेलडाड़ कठिनइया मार्ग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष सड़क पर गिर गए और ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना भलुअनी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना प्रभारी भलुअनी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ।

Oct 28, 2025 - 18:48
 0
देवरिया में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:बाइक सवार के पिछला पहिया ऊपर से गुजरा, चालक वाहन छोड़कर फरार
देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के बेलडाड़ कठिनइया मार्ग पर मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में आशीष सिंह (23) पुत्र उग्रसेन राव की मौके पर ही मौत हो गई। आशीष हाटा खास के निवासी थे। आशीष सिंह मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मोटरसाइकिल से बेलडाड़ कठिनइया मार्ग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष सड़क पर गिर गए और ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना भलुअनी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना प्रभारी भलुअनी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ।