दरभंगा में वोटर लिस्ट से कटे 2.03 लाख के नाम:अब 1 सितंबर तक दावा, आपत्ति दाखिल करने का समय; जिले में 44 थर्ड जेंडर वोटर

दरभंगा में चुनाव आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया हुई। इसमें अंतिम संशोधित मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। इस मौके पर शुक्रवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 जून से 26 जुलाई 2025 तक जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन, गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण तथा बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोडिंग का कार्य संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि 24 जून को जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 03 हजार 167 थी। इनमें से 27 लाख 70 हजार 886 काउंटिंग फॉर्म बीएलओ के माध्यम से जबकि 28 हजार 966 फॉर्म वोटर्स की ओर से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए। कुल 27 लाख 99 हजार 852 मतदाताओं (93.22%) के काउंटिंग फॉर्म प्राप्त हुए, जबकि 2 लाख 03 हजार 315 मतदाताओं से विभिन्न कारणों से फॉर्म प्राप्त नहीं हो सके। अब 1 सितंबर तक दावा, आपत्ति दाखिल करने का समय जिलाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता बिहार से बाहर हैं, उनके लिए आयोग ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा https://voters.eci.gov.in/or एवं ECINet मोबाइल ऐप के माध्यम से दी है। साथ ही फॉर्म की स्थिति ट्रैक करने के लिए https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack लिंक उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। प्रारूप निर्वाचक सूची सभी बीएलओ, प्रखंड कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय एवं निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो मतदाता 01 जुलाई 2025 को या 01 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं नगर निकाय कार्यालयों में 02 अगस्त से 01 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप (Voter Facilitation Centre) संचालित होंगे। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए घर जाकर आवेदन लेंगे बीएलओ दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए बीएलओ घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त करेंगे। दावे-आपत्तियों के लिए फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 के साथ एनेक्चर-D में घोषणा पत्र तथा आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य होंगे। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों को प्रारूप निर्वाचक सूची की मुद्रित एवं डिजिटल प्रति प्रदान की गई। प्रत्येक बीएलए (मतदान केंद्र स्तरीय अभिकर्ता) को एक बार में अधिकतम 10 और कुल 30 दावे/आपत्ति प्रपत्र जमा करने की सीमा तय की गई है। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई अयोग्य मतदाता सूची में जुड़े नहीं। ​​​​​​​नई संशोधित लिस्ट के मुताबिक, दरभंगा में कुल वोटर्स 27 लाख 99 हजार 852 हैं। इनमें पुरुष वोटर्स 14 लाख 73 हजार 817, महिला वोटर्स 13 लाख 25 हजार 991 जबकि थर्ड जेंडर 44 हैं।

Aug 1, 2025 - 22:29
 0
दरभंगा में वोटर लिस्ट से कटे 2.03 लाख के नाम:अब 1 सितंबर तक दावा, आपत्ति दाखिल करने का समय; जिले में 44 थर्ड जेंडर वोटर
दरभंगा में चुनाव आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया हुई। इसमें अंतिम संशोधित मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। इस मौके पर शुक्रवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 24 जून से 26 जुलाई 2025 तक जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन, गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण तथा बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोडिंग का कार्य संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि 24 जून को जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 03 हजार 167 थी। इनमें से 27 लाख 70 हजार 886 काउंटिंग फॉर्म बीएलओ के माध्यम से जबकि 28 हजार 966 फॉर्म वोटर्स की ओर से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए। कुल 27 लाख 99 हजार 852 मतदाताओं (93.22%) के काउंटिंग फॉर्म प्राप्त हुए, जबकि 2 लाख 03 हजार 315 मतदाताओं से विभिन्न कारणों से फॉर्म प्राप्त नहीं हो सके। अब 1 सितंबर तक दावा, आपत्ति दाखिल करने का समय जिलाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता बिहार से बाहर हैं, उनके लिए आयोग ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा https://voters.eci.gov.in/or एवं ECINet मोबाइल ऐप के माध्यम से दी है। साथ ही फॉर्म की स्थिति ट्रैक करने के लिए https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack लिंक उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। प्रारूप निर्वाचक सूची सभी बीएलओ, प्रखंड कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय एवं निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो मतदाता 01 जुलाई 2025 को या 01 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं नगर निकाय कार्यालयों में 02 अगस्त से 01 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप (Voter Facilitation Centre) संचालित होंगे। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए घर जाकर आवेदन लेंगे बीएलओ दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए बीएलओ घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त करेंगे। दावे-आपत्तियों के लिए फॉर्म-6, 6-क, 7 एवं 8 के साथ एनेक्चर-D में घोषणा पत्र तथा आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य होंगे। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों को प्रारूप निर्वाचक सूची की मुद्रित एवं डिजिटल प्रति प्रदान की गई। प्रत्येक बीएलए (मतदान केंद्र स्तरीय अभिकर्ता) को एक बार में अधिकतम 10 और कुल 30 दावे/आपत्ति प्रपत्र जमा करने की सीमा तय की गई है। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई अयोग्य मतदाता सूची में जुड़े नहीं। ​​​​​​​नई संशोधित लिस्ट के मुताबिक, दरभंगा में कुल वोटर्स 27 लाख 99 हजार 852 हैं। इनमें पुरुष वोटर्स 14 लाख 73 हजार 817, महिला वोटर्स 13 लाख 25 हजार 991 जबकि थर्ड जेंडर 44 हैं।