दरभंगा में आज एक दिवसीय रोजगार कैंप:सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पदों पर भर्ती होगी, 10 से 14 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
दरभंगा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय श्रम भवन लहेरियासराय में आज(सोमवार) एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी Shivshakti Agritec Ltd. भाग ले रही है। इंटरव्यू के आधार पर सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों की उम्र 19 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक से स्नातक पास है। सिर्फ पुरूषों की भर्ती होगी। 10,000 से 14 हजार रुपए तक की सैलरी मिलेगी। कार्य क्षेत्र दरभंगा और मधुबनी होगा। इच्छुक अभ्यर्थी कैंप में सुबह 10 बजे से आ सकते हैं। दोपहर 3 बजे तक इंटरव्यू होगा। बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक लेकर आना होगा। निबंधन कराना अनिवार्य उप निदेशक जन-संपर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। ये प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।
