डरें नहीं, ट्रंप गार्ड भेज रहे हैं...मोदी-जिनपिंग-पुतिन का Video पोस्ट कर कैलिफोर्निया के गवर्नर ने US प्रेसिडेंट के मजे ले लिए
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने मंगलवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत का एक वीडियो साझा करके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कटाक्ष किया। एक एक्स पोस्ट में न्यूसम ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसका कैप्शन था: लेकिन डरें नहीं, ट्रम्प शिकागो में गार्ड भेज रहे हैं। तियानजिन शिखर सम्मेलन के एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी पुतिन और शी जिनपिंग के साथ खुलकर बातचीत करते नज़र आए। इस क्लिप में वह पल भी कैद हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन हाथों में हाथ डाले चल रहे थे, जो दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी को दर्शाता है। वीडियो के दूसरे हिस्से में प्रधानमंत्री मोदी अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ विश्व नेताओं के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: दीदी ओ दीदी, जर्सी गाय, 50 करोड़ की GF...महुआ मोइत्रा ने PM मोदी के मां के अपमान वाले बयान पर कहा- आपका माइंड योर लैंग्वेज भाषण थोड़ा अटपटाशिकागो में अपराध और अवैध आव्रजन पर नकेल कसने की ट्रंप की योजनायह कदम पिछले हफ़्ते ट्रंप द्वारा यह संकेत दिए जाने के बाद उठाया गया है कि वह देश के तीसरे सबसे बड़े शहर शिकागो और न्यूयॉर्क में नेशनल गार्ड के जवानों को तैनात करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी डेमोक्रेट्स ने तीखी आलोचना की थी। वाशिंगटन में नेशनल गार्ड की तैनाती का ज़िक्र करते हुए उन्होंने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "हम अपने शहरों को बेहद सुरक्षित बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शिकागो हमारा अगला शहर होगा, और फिर हम न्यूयॉर्क में मदद करेंगे।"But have no fear, Trump is sending the Guard to Chicago. pic.twitter.com/yTK5Uhxkde— Gavin Newsom (@GavinNewsom) September 1, 2025

इसे भी पढ़ें: दीदी ओ दीदी, जर्सी गाय, 50 करोड़ की GF...महुआ मोइत्रा ने PM मोदी के मां के अपमान वाले बयान पर कहा- आपका माइंड योर लैंग्वेज भाषण थोड़ा अटपटा
शिकागो में अपराध और अवैध आव्रजन पर नकेल कसने की ट्रंप की योजना
But have no fear, Trump is sending the Guard to Chicago. pic.twitter.com/yTK5Uhxkde— Gavin Newsom (@GavinNewsom) September 1, 2025