कैथल में मकान से कैश और सामान चोरी:काम से बाहर गया था परिवार, लौटने पर टूटे मिले ताले
कैथल जिले में जींद रोड पर बाईपास पर वार्ड नंबर 23 में अज्ञात आरोपी एक मकान से लाखों रुपए नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस दौरान परिवार के सदस्य अपने किसी काम से बाहर गए हुए थे। जैसे ही घर वापस आए तो मकान व अलमारी के ताले टूटे हुए मिले और मकान से लाखों रुपए चोरी हो चुके थे। इस संबंध में मकान के मालिक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बिखरा पड़ा मिला सामान जींद रोड कैथल के भरथू ने सिविल लाइन थाना में दी शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर को वह अपने परिवार सहित किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था। उनके मकान पर वे ताला लगाकर गए थे। कल जब वापस लौटे, तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने जांच की, तो पाया कि चोरों ने उनके घर से एक लाख 40 हजार रुपए चोरी किए हुए थे। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस साथ ही अन्य जरूरी सामान भी चोरी करके ले गए। शिकायतकर्ता ने चोरों को गिरफ्तार कर उसकी नकदी वापस दिलाने की मांग की है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रामफल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



