चाचा ने भतीजा सहित परिवार को पीटा; 3 घायल:पीड़ित बोला-जमीन विवाद को लेकर की मारपीट, एक की हालत गंभीर

जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में सोमवार की शाम जमीन बंटवारे को लेकर एक चाचा ने अपने भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में हिलसा इस्लामनगर निवासी सूरज रविदास (28), उसकी मां रीता देवी (50) और चचेरा भाई सोनू कुमार (22) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीता देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शराब के नशे में था आरोपी सूरज ने बताया कि वह धनबाद में अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई करता है। पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के लिए उसके चाचा अशोक रविदास ने उसे बुलाया था। एक महीने से स्थानीय मुखिया और जनप्रतिनिधियों से पंचायत बुलाकर जमीन बंटवारे का प्रयास किया जा रहा था। सोमवार की रात जब जमीन बंटवारे की बात चली तो शराब के नशे में धुत अशोक रविदास नाराज हो गए। उन्होंने गुड्डू रविदास और अमन कुमार के साथ मिलकर तेज हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आई रीता देवी और सोनू कुमार पर भी हमला किया गया। जांच के बाद होगी कार्रवाई चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। औपचारिक शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Jul 8, 2025 - 09:06
 0
चाचा ने भतीजा सहित परिवार को पीटा; 3 घायल:पीड़ित बोला-जमीन विवाद को लेकर की मारपीट, एक की हालत गंभीर
जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में सोमवार की शाम जमीन बंटवारे को लेकर एक चाचा ने अपने भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में हिलसा इस्लामनगर निवासी सूरज रविदास (28), उसकी मां रीता देवी (50) और चचेरा भाई सोनू कुमार (22) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीता देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शराब के नशे में था आरोपी सूरज ने बताया कि वह धनबाद में अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई करता है। पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के लिए उसके चाचा अशोक रविदास ने उसे बुलाया था। एक महीने से स्थानीय मुखिया और जनप्रतिनिधियों से पंचायत बुलाकर जमीन बंटवारे का प्रयास किया जा रहा था। सोमवार की रात जब जमीन बंटवारे की बात चली तो शराब के नशे में धुत अशोक रविदास नाराज हो गए। उन्होंने गुड्डू रविदास और अमन कुमार के साथ मिलकर तेज हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आई रीता देवी और सोनू कुमार पर भी हमला किया गया। जांच के बाद होगी कार्रवाई चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। औपचारिक शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।