'तोहरा कुछ ना होई, घबरा मत, ठीक हो जईबू':Electrolyte Imbalance से पीड़ित पत्नी आईसीयू में एडमिट थी, बुजुर्ग पति देता रहा हौसला

भोजपुर से एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। शहर के मेडिकॉन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती बुजुर्ग महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पति अपनी पत्नी को दिलासा देते नजर आ रहे हैं। पत्नी के पास बैठकर बुजर्ग पति कहते हैं, 'तोहरा एकदम कुछ ना होई, घबरा मत, तू ठीक हो जईबू।' (तुमको कुछ नहीं होगा, घबराओ नहीं, तुम ठीक हो जाओगी)। यह दृश्य न सिर्फ एक जीवनसाथी के अटूट प्रेम को दर्शाता है, बल्कि सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे को जीवंत कर देता है। तबीयत ज्यादा खराब थी, ICU में करना पड़ा एडमिट अस्पताल के डॉक्टर डॉ. एस.एम. पाठक ने बताया कि शनिवार को बुजुर्ग दंपति इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। महिला की तबीयत ज्यादा खराब थी। इस वजह से तुरंत आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। इस दौरान पति न सिर्फ लगातार पत्नी के पास मौजूद रहे, बल्कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से भी हौसला देते रहे। यह तस्वीर देखकर वहां मौजूद कई लोग भावुक हो गए। हमने देखा कि पति कैसे अपनी पत्नी को ढांढस बंधा रहे हैं। इस क्षण को कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज डॉ. पाठक ने बताया, 'ब्रेन इंफ्राक के साथ Electrolyte Imbalance की वजह से सोडियम एवं पोटेशियम की मात्रा कम थी। जिसके कारण वो बेहोश हो गई थी। उसी दौरान ये भावुक पल को कैद किया गया है। अस्पताल प्रशासन बुजुर्ग दंपति की हरसंभव मदद कर रहा है। इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। आज के दौर में प्यार में धोखा देना, शादी के बाद पति या पत्नी की हत्या करवा देना आम बात है। लेकिन पुराने जमाने के प्यार ने आज के समय में भी प्यार को जिंदा रखा है। एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की कैसे सेहत का ख्याल रख रहा है, जो आज के युवा वर्ग में नहीं मिल सकता है।

Jul 8, 2025 - 09:06
 0
'तोहरा कुछ ना होई, घबरा मत, ठीक हो जईबू':Electrolyte Imbalance से पीड़ित पत्नी आईसीयू में एडमिट थी, बुजुर्ग पति देता रहा हौसला
भोजपुर से एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। शहर के मेडिकॉन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती बुजुर्ग महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पति अपनी पत्नी को दिलासा देते नजर आ रहे हैं। पत्नी के पास बैठकर बुजर्ग पति कहते हैं, 'तोहरा एकदम कुछ ना होई, घबरा मत, तू ठीक हो जईबू।' (तुमको कुछ नहीं होगा, घबराओ नहीं, तुम ठीक हो जाओगी)। यह दृश्य न सिर्फ एक जीवनसाथी के अटूट प्रेम को दर्शाता है, बल्कि सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे को जीवंत कर देता है। तबीयत ज्यादा खराब थी, ICU में करना पड़ा एडमिट अस्पताल के डॉक्टर डॉ. एस.एम. पाठक ने बताया कि शनिवार को बुजुर्ग दंपति इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। महिला की तबीयत ज्यादा खराब थी। इस वजह से तुरंत आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। इस दौरान पति न सिर्फ लगातार पत्नी के पास मौजूद रहे, बल्कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से भी हौसला देते रहे। यह तस्वीर देखकर वहां मौजूद कई लोग भावुक हो गए। हमने देखा कि पति कैसे अपनी पत्नी को ढांढस बंधा रहे हैं। इस क्षण को कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज डॉ. पाठक ने बताया, 'ब्रेन इंफ्राक के साथ Electrolyte Imbalance की वजह से सोडियम एवं पोटेशियम की मात्रा कम थी। जिसके कारण वो बेहोश हो गई थी। उसी दौरान ये भावुक पल को कैद किया गया है। अस्पताल प्रशासन बुजुर्ग दंपति की हरसंभव मदद कर रहा है। इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। आज के दौर में प्यार में धोखा देना, शादी के बाद पति या पत्नी की हत्या करवा देना आम बात है। लेकिन पुराने जमाने के प्यार ने आज के समय में भी प्यार को जिंदा रखा है। एक बुजुर्ग अपनी पत्नी की कैसे सेहत का ख्याल रख रहा है, जो आज के युवा वर्ग में नहीं मिल सकता है।