नदी में डूबे किशोर का शव 24 घंटे बाद बरामद:एसडीआरएफ को 20 किमी दूर डैम के पास लाश मिली, खेलने के दौरान हुआ था हादसा
औरंगाबाद में 24 घंटे पहले नदी में डूबे किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर खुदवां थानाक्षेत्र के अहिराड़ी डैम के पास से लाश खोज ली। मृतक 10 वर्षीय गुड्डू कुमार उर्फ विष्णु कुमार ओबरा के बिशनपुरा गांव निवासी संतान साव का बेटा है। मृतक के पिता संतन साव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह अपने 2 दोस्तों के साथ पुनपुन के हनुमानगढ़ी घाट की ओर गया था। जहां शौच करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। नदी में पानी अधिक होने के कारण वह डूब कर लापता हो गया था। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई थी। स्थानीय गोताखोरों ने काफी देर तक उसकी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका था। आक्रोशित लोगों ने किया था सड़क जाम SDRF की टीम को बुलाने में देरी होने पर आक्रोशित लोगों ने देवी मंदिर के पास एनएच-19 को जाम कर दिया था। लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम रहा था। जिसके कारण सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार तथा अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। अधिकारियों के आश्वासन पर लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाकर आवागमन शुरू कराया गया था। सूचना मिलने पर SDRF की टीम मंगलवार के शाम में ही ओबरा पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजबीन नहीं की गई थी। दूसरे दिन बुधवार सुबह से ही SDRF की टीम पुनपुन नदी में उतरी। 4 से 5 घंटे के करीब मशक्कत के बाद लाश को बरामद कर लिया गया। SDRF की टीम ने नदी से शव निकालने के बाद पुलिस को सौंप दिया। छटी क्लास में पढ़ता था थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक विष्णु अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। ओबरा के ही एक निजी विद्यालय में छठी क्लास का छात्र था।
