आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था “साइबर अपराध की समझ, बुलिंग और आत्मरक्षा”।

आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था “साइबर अपराध की समझ, बुलिंग और आत्मरक्षा”।

Sep 13, 2025 - 20:31
 0
आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था “साइबर अपराध की समझ, बुलिंग और आत्मरक्षा”।

आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था “साइबर अपराध की समझ, बुलिंग और आत्मरक्षा”। 

इस अवसर पर सुश्री व्योमा जैन, पीसीएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, ऊधम सिंह नगर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अन्य अतिथियों में सुश्री चंद्रकला रॉय (बाल कल्याण समिति), सुश्री चाँदनी (चाइल्ड हेल्पलाइन) एवं एंटी वूमेन ट्रैफिकिंग टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

विशेष अतिथि सुश्री व्योमा जैन ने विद्यार्थियों को POCSO अधिनियम एवं जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अन्य अतिथियों ने छात्रों को साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अतिथियों द्वारा विस्तारपूर्वक दिया गया। इससे विद्यार्थियों की समझ और भी गहरी हुई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोत ने कहा कि “छात्रों को यह जानना आवश्यक है कि साइबर अपराध किस प्रकार खतरनाक हो सकते हैं और क्यों यह जरूरी है कि हम स्वयं को तथा अपने समाज को इन अपराधों से सुरक्षित रखें।”

विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे उपयोगी एवं जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को सुर