भोजपुर में 6 घंटे तक कटेगी बिजली:कोइलवर-गीधा फीडर से सप्लाई ठप रहेगी, पोल और जर्जर तार की मरम्मती की जाएगी
भोजपुर में मेंटेनेंस वर्क को लेकर 6 घंटे तक बिजली कटेगी। 33 Kv कोइलवर-गीधा फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 5 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान क्षेत्र के सभी पोल और जर्जर तार की मरम्मती की जाएगी। कनीय विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो। इसलिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बिजली से जुड़ा कार्य समय से निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। गीधा, इंडस्ट्रियल एरिया, कुल्हड़ियां समेत कई गांवों में बिजली कटेगी। मेंटेनेंस वर्क को लेकर बिजली कटौती इससे पहले सोमवार को मेंटेनेंस वर्क के चलते मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दूध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, मिल्की मोहल्ला, विश्राम नगर, इब्राहिम नगर, धनुपरा, आरा-पटना बाईपास रोड, मिराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के इलाकों में बिजली कटौती की गई थी।
भोजपुर में मेंटेनेंस वर्क को लेकर 6 घंटे तक बिजली कटेगी। 33 Kv कोइलवर-गीधा फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 5 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान क्षेत्र के सभी पोल और जर्जर तार की मरम्मती की जाएगी। कनीय विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो। इसलिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बिजली से जुड़ा कार्य समय से निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। गीधा, इंडस्ट्रियल एरिया, कुल्हड़ियां समेत कई गांवों में बिजली कटेगी। मेंटेनेंस वर्क को लेकर बिजली कटौती इससे पहले सोमवार को मेंटेनेंस वर्क के चलते मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दूध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल, मिल्की मोहल्ला, विश्राम नगर, इब्राहिम नगर, धनुपरा, आरा-पटना बाईपास रोड, मिराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के इलाकों में बिजली कटौती की गई थी।