प्रयागराज में पूजा के दौरान धमाका कर छिनैती:नकाबपोश बदमाशों ने महिला से की मारपीट, गले से छीनी चेन, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के गधियांव गांव में सोमवार दीपावली पर्व पर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की नीयत से घर में धमाका कर दिया। धमाके के वक्त घर में पूजा चल रही थी। परिवार के लोग भजन कीर्तन कर रहे थे। अचानक से आंगन में धमाका होते ही लोग दहशत में आ गए। सभी घर के बाहर निकल आए। इस दौरान लोगों ने देखा कि परिवार की महिला को बदमाश मारपीट रहे थे। घरवालों ने दौड़ाया तो आरोपी महिला के गले से चेन छीनकर भाग निकले। धमाके की आवाज को लेकर घरवाओ का कहना है कि यह बड़े गड्डे का धमाका था या फिर देशी बम। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो सका है। परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की। लेकिन मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दहशत में पूरा परिवार दीपावली पर पूजा स्थल में हुए धमाके के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। घरवालों का कहना है कि जिस तरह से धमाका हुआ वह कोई साधारण विस्फोट नहीं था। धमाके से लगता है कोई देशी बम चलाया था। त्यौहार पर जिस रह से किया गया की भी अप्रिय घटना हो सकती थी।गनीमत रही कि कोई इस घटना में हताहत नहीं हुआ। घटना के दौरान आरोपियों को पकड़ने का भी प्रयास किया गया लेकिन तब तक आरोपी बाईक से भाग निकले। अब जानिए पूरा मामला करछना के गधियांव के रहने वाले वेदानंद विश्वकर्मा पेशे से पत्रकर है। दीपावली की रात वह अपने परिवार के साथ घर के परिसर में पूजन करते थे। परिसर में कीर्तन-भजन कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान तीन नकाबपोश घर में घुस आए और धमाका कर दिया। आवाज सुनकर सभी बाहर निकले तो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया।इस दौरान मारपीट शुरू हो गई। परिवार की महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने महिला से हाथापाई की और गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। घरवालों उस धमाके के बारे में बताया कि वह देशी बम जैसा धमाका था। धमाके के बाद चारो तरफ काफी धुंआ था। घटना के बाद घरवालों ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में तहरीर भी दी गई, लेकिन पुलिस ने की कार्रवाई नहीं की। इस घटना में गांव के गणेश यादव पुत्र विनोद कुमार यादव और शाश्वत यादव उर्फ रिंकू सुपौत्र उत्तरा कुमार यादव के शामिल होने की बात सामने आई है।



