इस्तीफे का ऐलान करने वाले हैं ट्रंप? खराब स्वास्थ्य चर्चाओं के बीच व्हाइट हाउस की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या होने वाला है

"पिछले 200 दिनों में मुझे बहुत अच्छी ऑन दी जॉब ट्रेनिंग मिली है। अगर भगवान न करे, कोई भयानक हादसा हो जाता है तो मैं पिछले 200 दिनों में मुझे जो ट्रेनिंग मिली है उससे बेहतर तैयारी के बारे में नहीं सोच सकता।" अमेरिका के उपराष्ट्रपति की तरफ से ये बयान बीते दिनों सामने आया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #Trumpisdead ट्रेंड करने लगा। असल में पिछले कुछ समय में किसी ने ट्रंप के हाथ पर पड़े निशान की तरफ गौर किया, कोई पैर के सूजन दिखाने लगा। जिसके बाद से तमाम तरह के किस्से और थ्योरियां गढी जाने लगी। फिर जेडी वेंस के इस बयान ने सोशल मीडिया वाली कहानी के आग में घी का काम किया। फिर इस तरह के हैश टैग ट्रेंड होने लग गए। इसे भी पढ़ें: पुतिन के साथ बीच बैठक मोदी ने कहा कुछ ऐसा, चौंके ट्रंपव्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। प्रेस वार्ता से ट्रंप की हफ़्तों से अनुपस्थिति ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अफ़वाहों को हवा दी है, खासकर हाल ही में उनके क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी (सीवीआई) के निदान के बाद। राष्ट्रपति की लंबे समय से प्रतीक्षित प्रेस कॉन्फ्रेंस अमेरिकी समय अनुसार दोपहर 2 बजे ओवल ऑफिस में निर्धारित है।  व्हाइट हाउस प्रेस पूल को दी गई सूचना ने काफ़ी चर्चा का विषय बना दिया। ख़ासकर इसलिए क्योंकि इसमें यह नहीं बताया गया था कि घोषणा किस बारे में होगी। व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। इसके बावजूद, कई लोगों का मानना ​​है कि स्वास्थ्य संबंधी अफ़वाहों के बीच ट्रंप अपने इस्तीफ़े की घोषणा करने वाले हैं। इसे भी पढ़ें: नाचते नाचते दुनिया पर टैरिफ ठोकने वाले ट्रंप को अब मोदी जिनपिंग दिखाएंगे- हाथी-ड्रैगन का डांसट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं तब बढ़ी जब 25 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्यूंग के साथ ओवल ऑफिस में मुलाकात करते हैं। इस दौरान फोटो और वीडियो में ट्रंप के हाथ पर पड़े निशान पर मीडिया ने गौर किया। इसे लेकर कहा गया कि ये किसी घाव की तरह दिखता है। इससे पहले इसी साल फरवरी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मीटिंग के दौरान भी ट्रंप के दाएं हाथ पर घाव जैसे निशान दिखे थे। फिर जुलाई में स्कॉटलैंड में यूरोपीय यूनियन के प्रेसिडेंट के साथ मीटिंग में ट्रंप के इसी हाथ में घाव दिखा। लेकिन उन्हें देखकर कहा गया कि इसे मेकअप से छिपाने की कोशिश की गई थी। लगातार तीन बार ऐसा होने और ट्रंप के हेल्थ को लेकर अटकलें इतनी बढ़ गई कि स्कॉटलैंड की मीटिंग के बाद व्हाइट हाउस को एक स्पष्टीकरण देना पड़ा। इसे भी पढ़ें: डियर फ्रेंड मोदी...पुतिन बोले- आज की मीटिंग के बाद और गहरे होंगे हमारे रिश्तेव्हाइट हाउस ने आधिकारिक रूप से बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप क्रॉनिस वेनस इफिस्येंसी है। इसमें मेमो में डॉ. शॉन ने बताया कि सामान्य कंडीशन है। इसमें हाथ में चोट लगने। बार बार हाथ मिलाने और एस्परीन के इस्तेमाल से स्कीन टिशु में मामूली जलन बताया। इस सफाईके बाद भी ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म नहीं हुआ।  

Sep 2, 2025 - 17:45
 0
इस्तीफे का ऐलान करने वाले हैं ट्रंप? खराब स्वास्थ्य चर्चाओं के बीच व्हाइट हाउस की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या होने वाला है

"पिछले 200 दिनों में मुझे बहुत अच्छी ऑन दी जॉब ट्रेनिंग मिली है। अगर भगवान न करे, कोई भयानक हादसा हो जाता है तो मैं पिछले 200 दिनों में मुझे जो ट्रेनिंग मिली है उससे बेहतर तैयारी के बारे में नहीं सोच सकता।" अमेरिका के उपराष्ट्रपति की तरफ से ये बयान बीते दिनों सामने आया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #Trumpisdead ट्रेंड करने लगा। असल में पिछले कुछ समय में किसी ने ट्रंप के हाथ पर पड़े निशान की तरफ गौर किया, कोई पैर के सूजन दिखाने लगा। जिसके बाद से तमाम तरह के किस्से और थ्योरियां गढी जाने लगी। फिर जेडी वेंस के इस बयान ने सोशल मीडिया वाली कहानी के आग में घी का काम किया। फिर इस तरह के हैश टैग ट्रेंड होने लग गए। 

इसे भी पढ़ें: पुतिन के साथ बीच बैठक मोदी ने कहा कुछ ऐसा, चौंके ट्रंप

व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। प्रेस वार्ता से ट्रंप की हफ़्तों से अनुपस्थिति ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अफ़वाहों को हवा दी है, खासकर हाल ही में उनके क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी (सीवीआई) के निदान के बाद। राष्ट्रपति की लंबे समय से प्रतीक्षित प्रेस कॉन्फ्रेंस अमेरिकी समय अनुसार दोपहर 2 बजे ओवल ऑफिस में निर्धारित है।  व्हाइट हाउस प्रेस पूल को दी गई सूचना ने काफ़ी चर्चा का विषय बना दिया। ख़ासकर इसलिए क्योंकि इसमें यह नहीं बताया गया था कि घोषणा किस बारे में होगी। व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप का स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। इसके बावजूद, कई लोगों का मानना ​​है कि स्वास्थ्य संबंधी अफ़वाहों के बीच ट्रंप अपने इस्तीफ़े की घोषणा करने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: नाचते नाचते दुनिया पर टैरिफ ठोकने वाले ट्रंप को अब मोदी जिनपिंग दिखाएंगे- हाथी-ड्रैगन का डांस

ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं तब बढ़ी जब 25 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्यूंग के साथ ओवल ऑफिस में मुलाकात करते हैं। इस दौरान फोटो और वीडियो में ट्रंप के हाथ पर पड़े निशान पर मीडिया ने गौर किया। इसे लेकर कहा गया कि ये किसी घाव की तरह दिखता है। इससे पहले इसी साल फरवरी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मीटिंग के दौरान भी ट्रंप के दाएं हाथ पर घाव जैसे निशान दिखे थे। फिर जुलाई में स्कॉटलैंड में यूरोपीय यूनियन के प्रेसिडेंट के साथ मीटिंग में ट्रंप के इसी हाथ में घाव दिखा। लेकिन उन्हें देखकर कहा गया कि इसे मेकअप से छिपाने की कोशिश की गई थी। लगातार तीन बार ऐसा होने और ट्रंप के हेल्थ को लेकर अटकलें इतनी बढ़ गई कि स्कॉटलैंड की मीटिंग के बाद व्हाइट हाउस को एक स्पष्टीकरण देना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: डियर फ्रेंड मोदी...पुतिन बोले- आज की मीटिंग के बाद और गहरे होंगे हमारे रिश्ते

व्हाइट हाउस ने आधिकारिक रूप से बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप क्रॉनिस वेनस इफिस्येंसी है। इसमें मेमो में डॉ. शॉन ने बताया कि सामान्य कंडीशन है। इसमें हाथ में चोट लगने। बार बार हाथ मिलाने और एस्परीन के इस्तेमाल से स्कीन टिशु में मामूली जलन बताया। इस सफाईके बाद भी ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म नहीं हुआ।