साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपनी नई Bespoke AI वॉशिंग मशीन लॉन्च की है। ये मशीन 12 किलोग्राम वॉश और 7 किलोग्राम ड्राई कैपेसिटी के साथ आती है। ये अप्लायंस नो-लोड ट्रांसफर, ऑल वेदर ड्राइंग और इंटेलिजेंट फैब्रिक केयर के साथ आती है। इन सभी फीचर्स के साथ मशीन शहरों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
सैमसंग इंडिया की लेटेस्ट कंज्यूमर स्टडी के अनुसार, भारत में वॉशर-ड्रायर की मांग बढ़ रही है। कंपनी का कहना है कि Bespoke AI वॉशर ड्रायर बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा और बिजली भी बजाएगा। जो इसे शहरों के घरों के लिए बेहतर विकल्प बनाता है।
स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग Bespoke AI वॉशर-ड्रायर में आपको 12 किलो की वॉशिंग और 7 किलो की ड्रायइंग कैपेसिटी मिलेगी। ये मशीन ब्लैक कलर में उलब्ध होगी, जिसका डोर टेम्पर्ड ग्लास के साथ आएगा। इसमें एआई कंट्रोल पैनल दिया जाएगा। वॉशिंग मशीन में डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला मोटर भी दिया गया है।
ये मोटर 1400rpm की स्पीड से घूमता है। इसमें AI कंट्रोल, एआई इकोबबल, एआई एनर्जी मोड और एआई पैटर्न जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आप इसे वाई-फाई से कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें मुख्य फीचर्स डिवाइस नौ-लोड ट्रांसफर, एयर वॉश, स्टीम, सुपर स्पीड और बबल सोक के साथ आता है।
वॉशिंग मशीन में कई एआई फीचर्स मिलेंगे। एआई वॉश, कपड़ों के वजन, फैब्रिक टाइप और मिट्टी के स्तर को देखते हुए पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करता है। ये मशीन 70 फीसदी तक एनर्जी कंजम्पशन को बचाता है। इसमें एआई कंट्रोल दिए गए हैं। जो इस्तेमाल के तरीके को पहचानता है और जरूरी जानकारी देता है।
वहीं Bespoke AI वॉशर-ड्रायर को आप 63,000 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस मशीन 20 साल की वारंटी भी दे रही है।