Apple ने की भारत में 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड तोड़ सेल, iPhone और iPad की बढ़ी डिमांड

दुनिया भर में लोकप्रिय आईफोन बनाने वाली ऐपल की भारत में सेल्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की सेल्स लगभग 9 अरब डॉलर की रही है। इससे ऐपल के आईफोन और आईपैड जैसे फ्लैगशिप डिवाइसेज की डिमांड बढ़ने का संकेत मिल रहा है। कंपनी ने अपने इस बड़े मार्केट में नए रिटेल स्टोर्स भी शुरू किए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष मार्च तक ऐपल का रेवेन्यू एक वर्ष पहले के 8 अरब डॉलर से लगभग 13 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी की सेल्स में आईफोन्स की बड़ी हिस्सेदारी है। इसके मैकबुक कंप्यूटर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐपल की सेल्स में भारत की हिस्सेदारी में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है। कंपनी को अपने कुछ बड़े मार्केट्स में सेल्स बढ़ने की धीमी दर जैसी मुश्किलों का सामना करन पड़ रहा है। कंपनी की योजना आगामी आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने की है। इसके लिए ऐपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स Foxconn और Tata Group की फैक्टरियों का इस्तेमाल किया जाएगा। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने देश से आईफोन्स का एस्पोर्ट बढ़ाया है। इसके अलावा चीन में जून तिमाही में कंपनी की सेल्स 4.4 प्रतिशत बढ़ी है। ऐपल को इस बड़े मार्केट में Huawei और Xiaomi जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर भी मिल रही है। वहीं अगले हफ्ते कंपनी की नई आईफोन सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, ऐपल ने देश में अपना चौथा स्टोर शुरू किया है। कंपनी का ये स्टोर महाराष्ट्र के पुणे में है। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने बेंगलुरु में स्टोर की शुरुआत की थी। 

Sep 7, 2025 - 15:14
 0
Apple ने की भारत में 9 अरब डॉलर की रिकॉर्ड तोड़ सेल, iPhone और iPad की बढ़ी डिमांड
दुनिया भर में लोकप्रिय आईफोन बनाने वाली ऐपल की भारत में सेल्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की सेल्स लगभग 9 अरब डॉलर की रही है। इससे ऐपल के आईफोन और आईपैड जैसे फ्लैगशिप डिवाइसेज की डिमांड बढ़ने का संकेत मिल रहा है। कंपनी ने अपने इस बड़े मार्केट में नए रिटेल स्टोर्स भी शुरू किए हैं। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष मार्च तक ऐपल का रेवेन्यू एक वर्ष पहले के 8 अरब डॉलर से लगभग 13 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी की सेल्स में आईफोन्स की बड़ी हिस्सेदारी है। इसके मैकबुक कंप्यूटर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐपल की सेल्स में भारत की हिस्सेदारी में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है। कंपनी को अपने कुछ बड़े मार्केट्स में सेल्स बढ़ने की धीमी दर जैसी मुश्किलों का सामना करन पड़ रहा है। कंपनी की योजना आगामी आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने की है। इसके लिए ऐपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स Foxconn और Tata Group की फैक्टरियों का इस्तेमाल किया जाएगा। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने देश से आईफोन्स का एस्पोर्ट बढ़ाया है। 

इसके अलावा चीन में जून तिमाही में कंपनी की सेल्स 4.4 प्रतिशत बढ़ी है। ऐपल को इस बड़े मार्केट में Huawei और Xiaomi जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर भी मिल रही है। वहीं अगले हफ्ते कंपनी की नई आईफोन सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर शामिल हो सकते हैं। 

फिलहाल, ऐपल ने देश में अपना चौथा स्टोर शुरू किया है। कंपनी का ये स्टोर महाराष्ट्र के पुणे में है। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने बेंगलुरु में स्टोर की शुरुआत की थी।