अररिया में घरों के छत पर गिरा हाईटेंशन तार:कई घर और दुकानों में लगी आग, लोगों ने विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
अररिया में गुरुवार रात करीब 10 बजे एडीबी चौक पर 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार अचानक घरों और दुकानों की छतों पर गिर गया। तार गिरते ही क्षेत्र में आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। घटना के बाद एनएच 327 ई सड़क पर वाहनों और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत कार्यालय को सूचना दी। विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इस कार्रवाई से बड़े हादसे को टाला जा सका। घटना में कई घरों की छतों पर रखे सामान जल गए। बिजली के तार और अन्य उपकरण भी आग की चपेट में आ गए। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तार गिरने से पहले तेज चिंगारी निकली। इसके बाद आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि पुराने और खुले तारों की मरम्मत समय पर होनी चाहिए थी। घटना के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विद्युत विभाग ने तारों की मरम्मत शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। इस घटना ने शहर में बिजली के बुनियादी ढांचे की खामियों को उजागर किया है।
