PM Modi China Visit: 7 साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, हुआ रेड कारपेट पर ग्रैंड वेलकम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात वर्षों के बाद पहली बार शनिवार को चीन पहुंचे, जहां वह महत्वपूर्ण एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जापान की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद चीन के तियानजिन पहुंचे, जहां उन्होंने परिवहन, अंतरिक्ष अन्वेषण और व्यापार के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री एक सितंबर तक चीन में रहेंगे और उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। दोनों नेताओं के भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेने तथा संबंधों को और सामान्य बनाने के लिए कदमों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: जाना था जापान, पहुंच गए चीन समझ गए न...Elephant-Dragon Tango ट्रंप को डेलूलू वर्ल्ड से निकालने के लिए काफी है?प्रधानमंत्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जो बुधवार से लागू हुए भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच विशेष महत्व रखता है।Landed in Tianjin, China. Looking forward to deliberations at the SCO Summit and meeting various world leaders. pic.twitter.com/gBcEYYNMFO— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025

इसे भी पढ़ें: जाना था जापान, पहुंच गए चीन समझ गए न...Elephant-Dragon Tango ट्रंप को डेलूलू वर्ल्ड से निकालने के लिए काफी है?
Landed in Tianjin, China. Looking forward to deliberations at the SCO Summit and meeting various world leaders. pic.twitter.com/gBcEYYNMFO— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025