दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बुधवार को हांगकांग ओपन से बाहर हो गईं। सिंधू को डेनमार्क की गैर वरीय लाइन क्रिस्टोफरसन ने तीन गेम में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
पिछले महीने बीएडब्ल्यएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाली सिंधू को हांगकांग ओपन के अंतिम-32 के मुकाबले में दानिश शटलर के हाथों 21-15, 16-21, 19-21 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी।
25 साल की क्रिस्टोफरसन के खिलाफ 6 मैचों में सिंधू की ये पहली हार रही। वह एक घंटे से कम अवधि में मुकाबला गंवा बैठीं। सिंधू इस साल स्विस और जापान ओपन से जल्दी बाहर हुई थी। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। मगर वो हांगकांग ओपन में दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाईं।
पीवी सिंधू ने पहले गेम में 3-1 की शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन दानिश शटलर ने दमदार वापसी करके स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया। फिर सिंधू ने एक अंक की अपनी बढ़त को कायम रखते हुए स्कोर 14-13 कर दिया। यहां से भारतीय शटलर ने अपने खेल को और निखारा और पहला गेम 6 अंक के अंतर से जीत लिया।
पीवी सिंधू ने दूसरे गेम में भी 13-12 की बढ़त बना रखी थी और लग रहा था कि वो लगातार छठी बार दानिश खिलाड़ी को मात दे देंगी। लेकिन भारतीय शटलर को अपनी गलतिया भारी पड़ गईं। सिंधू ने लगातार पांच अंक गंवा दिए और दूसरा गेम पांच अंक के अंतर से गंवा दिया।