Asia Cup 2025 के लिए UAE ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान, मुहम्मद वसीम को मिली टीम की कमान
एशिया कप 2025 के लिए यूएई ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप में यूएई की टीम मुहम्मद वसीम की अगुवाई में उतरेगी। एशिया कप 9 से 18 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। ये टू्र्नामेंट इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये टूर्नामेंट काफी अहम साबित होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में यूएई का पहला सामना भारत से होगा। भारत और यूएई के बीच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।यूएई 15 सितंबर को अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में ओमान से खेलेगा। उनका आखिरी ग्रुप मैच 17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ होगा। ग्रुप चरण के बाद टूर्नामेंट सुपर 4 में प्रवेश करेगा, जहां प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 स्टेज 20 से 26 सितंबर तक चलेगा। दुबई में फाइनल खेला जाएगा, जो 28 सितंबर को होना है। एशिया कप 2025 के लिए यूएई का स्क्वॉडमुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान। Hosts UAE unveil their squad for the upcoming Asia Cup ????Details ⬇️https://t.co/w9vYdsXqhw— ICC (@ICC) September 4, 2025

Hosts UAE unveil their squad for the upcoming Asia Cup ????
Details ⬇️https://t.co/w9vYdsXqhw— ICC (@ICC) September 4, 2025