हिसार में साइबर ठगी के दो बदमाश गिरफ्तार:4.50 लाख के धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
हिसार साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर 'घर बैठे टास्क पूरा कर पैसे कमाने' का लालच देकर हिसार निवासी एक युवक से 4.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। पीड़ित ने 1 अगस्त, 2025 को NCCRP पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम ऐप पर निवेश का झांसा दिया। आरोपी ने पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में 4,50,300 रुपए जमा करवाए, लेकिन बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। केस दर्ज कर शुरू की जांच शिकायत के आधार पर साइबर थाना हिसार में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी विश्लेषण के जरिए ठगी की राशि के लेनदेन का पूरा नेटवर्क खंगाला गया। पुलिस ने इस मामले में पंजाब के अमरकोट निवासी नरेश कुमार और राजस्थान के गंगानगर निवासी प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप-निरीक्षक हरिओम ने बताया कि ठगी की राशि नरेश कुमार के बैंक खाते में जमा हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि नरेश ने अपना बैंक खाता प्रेम सिंह को बेच दिया था। प्रेम सिंह ने यह खाता आगे किसी तीसरे व्यक्ति को सौंप दिया था, जिससे पैसे की ट्रेसिंग और मुश्किल हो गई। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस साइबर ठगी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।



