सोनीपत में बकाया पेमेंट मांगने पर व्यक्ति को पीटा:दांत तोड़ा और उंगली काटी; मिट्टी भराई का काम किया था

सोनीपत जिले में मिट्टी भराई के काम की बकाया पेमेंट मांगने पर एक ठेकेदार और उसके दोस्त ने मिलकर एक मजदूर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का दांत टूट गया और ठेकेदार ने कथित तौर पर उसके बाएं हाथ की उंगली काट ली। गंभीर रूप से घायल पीड़ित ने गन्नौर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार ने देनी थी बकाया पेमेंट सोनीपत के गांव ​रसूलपुर के रहने वाले पवन का जो खेती और मिट्टी भराई का काम करते हैं, उन्होंने शिकायत में बताया कि करीब दो महीने पहले उन्होंने नीटू ठेकेदार गांव चिरस्मी के कहने पर गांव सनपेड़ा, रखसेड़ा और बेगा में मिट्टी भराई का काम किया था। काम की बकाया पेमेंट 50 हजार रुपए नीटू ठेकेदार को देनी थी। पेमेंट मांगने पर नीटू ठेकेदार लगातार टालमटोल कर रहा था। ​पवन ने बताया कि वह अपने दोस्त तन्नू के साथ गांव बेगा से रखसेड़ा अपनी बकाया 37 हजार रुपए की पेमेंट लेकर आ रहे थे। रास्ते में रखसेड़ा से बेगा रोड पर उन्हें नीटू ठेकेदार अपने दोस्त तोता घसौली के साथ मिल गया। ​राशि मांगने पर की गाली-गलौज ​जब पवन ने नीटू ठेकेदार से अपनी पेमेंट मांगी, तो नीटू गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर नीटू ने पवन के मुंह पर मुक्का मारा, जिससे उनका दांत टूट कर गिर गया। जब पवन के दोस्त तन्नू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो नीटू के दोस्त तोता ने भी गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया। ​शिकायत के अनुसार, नीटू ने पवन का हाथ पकड़ा और उनके बाएं हाथ की उंगली को काट लिया, जिससे बहुत खून बहने लगा। दोनों हमलावरों ने पवन को जान से मारने की धमकी दी और अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए। ​हमले के बाद पवन तुरंत सरकारी अस्पताल गन्नौर अपना इलाज कराने गए। इलाज के बाद उन्होंने गन्नौर थाना में लिखित शिकायत पेश की। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ​एएसआई कुलदीप ने शिकायत के साथ पेश की गई एमएलआर का अवलोकन किया। पुलिस ने नीटू और तोता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 351(3), 117(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Oct 4, 2025 - 20:07
 0
सोनीपत में बकाया पेमेंट मांगने पर व्यक्ति को पीटा:दांत तोड़ा और उंगली काटी; मिट्टी भराई का काम किया था
सोनीपत जिले में मिट्टी भराई के काम की बकाया पेमेंट मांगने पर एक ठेकेदार और उसके दोस्त ने मिलकर एक मजदूर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का दांत टूट गया और ठेकेदार ने कथित तौर पर उसके बाएं हाथ की उंगली काट ली। गंभीर रूप से घायल पीड़ित ने गन्नौर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार ने देनी थी बकाया पेमेंट सोनीपत के गांव ​रसूलपुर के रहने वाले पवन का जो खेती और मिट्टी भराई का काम करते हैं, उन्होंने शिकायत में बताया कि करीब दो महीने पहले उन्होंने नीटू ठेकेदार गांव चिरस्मी के कहने पर गांव सनपेड़ा, रखसेड़ा और बेगा में मिट्टी भराई का काम किया था। काम की बकाया पेमेंट 50 हजार रुपए नीटू ठेकेदार को देनी थी। पेमेंट मांगने पर नीटू ठेकेदार लगातार टालमटोल कर रहा था। ​पवन ने बताया कि वह अपने दोस्त तन्नू के साथ गांव बेगा से रखसेड़ा अपनी बकाया 37 हजार रुपए की पेमेंट लेकर आ रहे थे। रास्ते में रखसेड़ा से बेगा रोड पर उन्हें नीटू ठेकेदार अपने दोस्त तोता घसौली के साथ मिल गया। ​राशि मांगने पर की गाली-गलौज ​जब पवन ने नीटू ठेकेदार से अपनी पेमेंट मांगी, तो नीटू गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर नीटू ने पवन के मुंह पर मुक्का मारा, जिससे उनका दांत टूट कर गिर गया। जब पवन के दोस्त तन्नू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो नीटू के दोस्त तोता ने भी गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया। ​शिकायत के अनुसार, नीटू ने पवन का हाथ पकड़ा और उनके बाएं हाथ की उंगली को काट लिया, जिससे बहुत खून बहने लगा। दोनों हमलावरों ने पवन को जान से मारने की धमकी दी और अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए। ​हमले के बाद पवन तुरंत सरकारी अस्पताल गन्नौर अपना इलाज कराने गए। इलाज के बाद उन्होंने गन्नौर थाना में लिखित शिकायत पेश की। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ​एएसआई कुलदीप ने शिकायत के साथ पेश की गई एमएलआर का अवलोकन किया। पुलिस ने नीटू और तोता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 351(3), 117(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।