कुरुक्षेत्र में ऑटो ड्राइवर की तालाब में डूबने से मौत:गली-सड़ी हालत में मिला शव, 4 दिन पहले हुआ था लापता

कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास तालाब से एक युवक का गला-सड़ा शव बरामद हुआ। सबसे पहले गुरुद्वारा के ग्रंथी ने घटना की सूचना सरपंच को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव तालाब से निकलवाकर उसकी पहचान कराई। पहचान होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 1 अक्टूबर से लापता था ऑटो ड्राइवर जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सलिंद्र सिंह (39) शरीफ गढ़ के रूप में हुई। सलिंद्र ऑटो ड्राइवर था और 1 अक्टूबर से लापता था। उसके घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। आज दोपहर करीब 3 बजे उनको गांव के बस स्टैंड के पास तालाब से शव मिलने की खबर मिली, तो परिवार ने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में कर दी। सलिंद्र की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता था। सरपंच ने पुलिस को दी सूचना शरीफ गढ़ के रणजीत सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई एक अक्टूबर की रात घर से बिना किसी को बताए गायब हो गया था। वे लोग उसकी रिश्तेदारी में छानबीन कर रहे थे, लेकिन दोपहर को सरपंच सुखविंद्र सिंह को उनको सूचना दी कि गांव के तालाब में एक बॉडी पड़ी है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। शव को बाहर निकाला गया, तो पता चला कि शव सलिंद्र का ही है। कई दिन तक पानी में पड़ी रही बॉडी रणजीत सिंह ने बताया कि पानी में गिरकर डूबने से उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। कई दिन तक बॉडी पानी में पड़ी रही, जिस वजह से बॉडी गलने के साथ सड़ गई थी। उधर, पुलिस ने रणजीत सिंह के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

Oct 4, 2025 - 20:07
 0
कुरुक्षेत्र में ऑटो ड्राइवर की तालाब में डूबने से मौत:गली-सड़ी हालत में मिला शव, 4 दिन पहले हुआ था लापता
कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास तालाब से एक युवक का गला-सड़ा शव बरामद हुआ। सबसे पहले गुरुद्वारा के ग्रंथी ने घटना की सूचना सरपंच को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव तालाब से निकलवाकर उसकी पहचान कराई। पहचान होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 1 अक्टूबर से लापता था ऑटो ड्राइवर जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सलिंद्र सिंह (39) शरीफ गढ़ के रूप में हुई। सलिंद्र ऑटो ड्राइवर था और 1 अक्टूबर से लापता था। उसके घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। आज दोपहर करीब 3 बजे उनको गांव के बस स्टैंड के पास तालाब से शव मिलने की खबर मिली, तो परिवार ने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में कर दी। सलिंद्र की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता था। सरपंच ने पुलिस को दी सूचना शरीफ गढ़ के रणजीत सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई एक अक्टूबर की रात घर से बिना किसी को बताए गायब हो गया था। वे लोग उसकी रिश्तेदारी में छानबीन कर रहे थे, लेकिन दोपहर को सरपंच सुखविंद्र सिंह को उनको सूचना दी कि गांव के तालाब में एक बॉडी पड़ी है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। शव को बाहर निकाला गया, तो पता चला कि शव सलिंद्र का ही है। कई दिन तक पानी में पड़ी रही बॉडी रणजीत सिंह ने बताया कि पानी में गिरकर डूबने से उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। कई दिन तक बॉडी पानी में पड़ी रही, जिस वजह से बॉडी गलने के साथ सड़ गई थी। उधर, पुलिस ने रणजीत सिंह के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।