सुल्तानपुर में कार्य में लापरवाही पर दो SHO सस्पेंड:SP ने की कार्रवाई, एक ने हिस्ट्रीशटर प्रधान पति के साथ मनाई थी बर्थडे पार्टी
सुल्तानपुर में पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई के बाद दो थानाध्यक्षों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। इसके बाद जिले के अन्य थाना प्रभारी सक्रिय हो गए और एक ही दिन में पांच अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। गुरुवार रात एसपी ने कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने एक हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति के साथ जन्मदिन पार्टी मनाई थी। वहीं, अखंडनगर थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा को एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया। पुलिस अधीक्षक की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के अन्य थाना प्रभारी तुरंत सक्रिय हो गए। अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर दिखाने और पद बचाने के लिए शुक्रवार को पांच थानों ने विभिन्न मामलों में खुलासे किए। कोतवाली नगर पुलिस ने अन्नू चौराहा निवासी अख्तर (25) को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अख्तर पर गोसाईंगंज, कोतवाली नगर, कुड़वार और धम्मौर थानों में गैंगस्टर सहित चोरी के कुल 23 मामले दर्ज हैं। चांदा पुलिस ने बड़ागांव निवासी रमाशंकर (20) को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। गोसाईंगंज पुलिस ने भरथीपुर निवासी मोहम्मद फिरोज को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा। फिरोज पर गोसाईंगंज, कूरेभार और धनपतगंज में गैंगस्टर एक्ट सहित आठ मामले दर्ज हैं। दोस्तपुर पुलिस ने कटघरा चिरानी पट्टी निवासी बृजेश निषाद (19) को अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा। बंधुआकला पुलिस ने दादूपुर निवासी सचिन उर्फ गंगू को कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिले के थानों में अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई कम हो गई थी, जिससे अपराध का ग्राफ बढ़ गया था। पुलिस केवल 'मिशन शक्ति' जैसे कार्यक्रमों में व्यस्त थी। अब जब अपराध बढ़ने लगा, तो एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सख्त रुख अपनाया, जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुट गए।
सुल्तानपुर में पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई के बाद दो थानाध्यक्षों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। इसके बाद जिले के अन्य थाना प्रभारी सक्रिय हो गए और एक ही दिन में पांच अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। गुरुवार रात एसपी ने कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह को निलंबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने एक हिस्ट्रीशीटर प्रधान पति के साथ जन्मदिन पार्टी मनाई थी। वहीं, अखंडनगर थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा को एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया। पुलिस अधीक्षक की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के अन्य थाना प्रभारी तुरंत सक्रिय हो गए। अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर दिखाने और पद बचाने के लिए शुक्रवार को पांच थानों ने विभिन्न मामलों में खुलासे किए। कोतवाली नगर पुलिस ने अन्नू चौराहा निवासी अख्तर (25) को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अख्तर पर गोसाईंगंज, कोतवाली नगर, कुड़वार और धम्मौर थानों में गैंगस्टर सहित चोरी के कुल 23 मामले दर्ज हैं। चांदा पुलिस ने बड़ागांव निवासी रमाशंकर (20) को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। गोसाईंगंज पुलिस ने भरथीपुर निवासी मोहम्मद फिरोज को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा। फिरोज पर गोसाईंगंज, कूरेभार और धनपतगंज में गैंगस्टर एक्ट सहित आठ मामले दर्ज हैं। दोस्तपुर पुलिस ने कटघरा चिरानी पट्टी निवासी बृजेश निषाद (19) को अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा। बंधुआकला पुलिस ने दादूपुर निवासी सचिन उर्फ गंगू को कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिले के थानों में अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई कम हो गई थी, जिससे अपराध का ग्राफ बढ़ गया था। पुलिस केवल 'मिशन शक्ति' जैसे कार्यक्रमों में व्यस्त थी। अब जब अपराध बढ़ने लगा, तो एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सख्त रुख अपनाया, जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुट गए।