UPPSC के 315 एक्सपर्ट हुए बाहर:नियमों और निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं कर रहे थे कार्य

UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने अपने 315 एक्सपर्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब आयोग इनसे कोई कार्य नहीं लेगा। दरअसल, जिन एक्सपर्ट को बाहर किया गया है यह नियमों और आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यों को नहीं संपादित कर रहे थे। यही कारण है कि इनकी सूची जारी करते हुए इन सभी को आयोग के पैनल से हटा दिया गया है। UPPSC के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय की ओर से बताया गया है कि चयन प्रक्रिया से संबंधित गोपनीय कार्यों जैसे प्रश्न पत्र बनाना, मूल्यांकन करना आदि की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। इस बार की समीक्षा में 315 एक्सपर्ट ऐसे मिले जो मानक पर खरे नहीं उतर रहे थे। इसके पहले भी हटाए जा चुके हैं 400 एक्सपर्ट दरअसल, लापरवाही करने वाले एक्सपर्ट को आयोग की ओर से चिह्नित कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया चलती रहती है। इसके पहले भी तमाम एक्सपर्ट को एक साथ बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। 22 अगस्त 2022 को 80 एक्सपर्ट को बाहर कर दिया गया था। इसी तरह तीन जुलाई 2023 को भी 100 एक्सपर्ट हटा दिए गए थे। वहीं, दूसरी तरह आयोग ने चयन प्रक्रिया संबंधित गोपनीय कार्य को और बेहतर किए जाने के लिए योग्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया है।

Oct 25, 2025 - 08:03
 0
UPPSC के 315 एक्सपर्ट हुए बाहर:नियमों और निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं कर रहे थे कार्य
UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने अपने 315 एक्सपर्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब आयोग इनसे कोई कार्य नहीं लेगा। दरअसल, जिन एक्सपर्ट को बाहर किया गया है यह नियमों और आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यों को नहीं संपादित कर रहे थे। यही कारण है कि इनकी सूची जारी करते हुए इन सभी को आयोग के पैनल से हटा दिया गया है। UPPSC के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय की ओर से बताया गया है कि चयन प्रक्रिया से संबंधित गोपनीय कार्यों जैसे प्रश्न पत्र बनाना, मूल्यांकन करना आदि की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। इस बार की समीक्षा में 315 एक्सपर्ट ऐसे मिले जो मानक पर खरे नहीं उतर रहे थे। इसके पहले भी हटाए जा चुके हैं 400 एक्सपर्ट दरअसल, लापरवाही करने वाले एक्सपर्ट को आयोग की ओर से चिह्नित कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया चलती रहती है। इसके पहले भी तमाम एक्सपर्ट को एक साथ बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। 22 अगस्त 2022 को 80 एक्सपर्ट को बाहर कर दिया गया था। इसी तरह तीन जुलाई 2023 को भी 100 एक्सपर्ट हटा दिए गए थे। वहीं, दूसरी तरह आयोग ने चयन प्रक्रिया संबंधित गोपनीय कार्य को और बेहतर किए जाने के लिए योग्य विशेषज्ञों को भी शामिल किया है।