रायबरेली में सड़क हादसे में युवक की मौत:अज्ञात वाहन की टक्कर से गई जान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक विवेक वर्मा की मौत हो गई। उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। यह घटना फक्कड़ दास की कुटी के पास रात करीब 10 बजे हुई। विवेक वर्मा, जो भदोखर थाना क्षेत्र के नन्दा का पुरवा निवासी बाबूलाल के पुत्र थे, इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर 102 एंबुलेंस के पायलट धर्मेंद्र कुमार और एमटी बीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचाया। वहां अधीक्षक डॉक्टर एल.पी. सोनकर ने जांच के बाद विवेक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर एलपी सोनकर ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।



