पैसे नहीं मिलने कर ठेकेदार ने की आत्महत्या:सुसाइड नोट में चार लोगों के लिखे नाम; कहा, अब जीने की वजह नहीं बची
लखनऊ के सआदतगंज के मोहम्मदगंज बावली इलाके में रहने वाले शटरिंग ठेकेदार राधे प्रजापति (50) ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने चार लोगों पर काम का भुगतान न करने और उन्हें कर्ज में डुबोने का आरोप लगाया है। कमरे में फंदे से लटके मिले, दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा गया राधे के बेटे अभिषेक ने बताया कि शुक्रवार शाम सभी लोग घर पर मौजूद थे। इसी दौरान उनके पिता एक कमरे में चले गए। कुछ देर बाद जब बहन ने दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर राधे बिजली के तार से पंखे के हुक से लटके दिखे। चीख-पुकार सुनकर घरवाले और पड़ोसी जुटे, दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सुसाइड नोट भी बरामद किया। चार लोगों ने काम लिया, पैसे नहीं दिए - बेटे का आरोप परिवार का कहना है कि राधे ने कुछ लोगों से उधार लेकर चार व्यक्तियों का शटरिंग का काम कराया था। लेकिन काम पूरा होने के बाद भी उन लोगों ने पैसे नहीं चुकाए। इससे राधे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा था, इसी तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।



