यमुनानगर अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग का छापा:धान की बोरियों का वजन जांचा, कम पाए जाने पर नोटिस थमाया, कई आढ़तियों को चेतावनी

हरियाणा सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद प्रदेश की कई अनाज मंडियों में मैनुअल तरीके से तुलाई का कार्य जारी है, जिससे वजन में हेराफेरी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस मुद्दे को लेकर सीएम फ्लाइंग की अंबाला टीम ने यमुनानगर जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में अचानक छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि कई जगहों पर धान की बोरियों का वजन डिजिटल कांटे के बजाय मैनुअल तराजू से किया जा रहा था। पहले से तुलाई हो चुकी बोरियों की दोबारा जांच करने पर कई मामलों में वजन में अंतर पाया गया। इस पर अधिकारियों ने संबंधित आढ़तियों को नोटिस जारी करने और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। आढ़तियों में मचा हड़कंप टीम सबसे पहले छछरौली अनाज मंडी में पहुंची, जहां आढ़तियों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर आढ़तियों ने तत्काल प्रभाव से तुलाई का काम बंद कर दिया। छापेमारी के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। टीम ने रैंडम आधार पर बोरियों की दोबारा जांच की और कई मामलों में अधिक धान पाए जाने पर कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद टीम जगाधरी अनाज मंडी पहुंची। यहां पर किसानों के बीच जाकर उसने बातचीत भी की। टीम द्वारा यहां जांच करने पर बेरियों का वजन पूरा पाया गया। टीम ने यहां सेक्रेटरी के माध्यम से निर्देश दिए गए कि जिन आढ़तियों के पास इलेक्ट्रॉनिक कांटे नहीं हैं, वह जल्द से जल्द लेकर आएं ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो। तुलाई की जांच को लेकर हुई छापेमारी इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी मंडियों में डिजिटल कांटे से तुलाई के स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसानों को उनका पूरा हक मिले और तुलाई में पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ आढ़ती अब भी मैनुअल तुलाई कर रहे हैं, जिससे हेराफेरी की संभावना बनी रहती है। इसी जांच को लेकर यह छापेमारी की गई है। छछरौली में कुछ आढ़तियों को नोटिस दिए गए हैं, जगाधरी अनाज मंडी में बेरियों का वजन सही पाया गया है। इस छापेमारी में उसके साथ नापतोल विभाग के इंस्पेक्टर मोहन शर्मा, टीम से एएसआई सुखविंद्र, परविंद्र सिंह, व मोनू सहित मार्केट कमेटी स्टाफ मौजूद रहा।

Oct 5, 2025 - 20:21
 0
यमुनानगर अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग का छापा:धान की बोरियों का वजन जांचा, कम पाए जाने पर नोटिस थमाया, कई आढ़तियों को चेतावनी
हरियाणा सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद प्रदेश की कई अनाज मंडियों में मैनुअल तरीके से तुलाई का कार्य जारी है, जिससे वजन में हेराफेरी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस मुद्दे को लेकर सीएम फ्लाइंग की अंबाला टीम ने यमुनानगर जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में अचानक छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी के दौरान पाया कि कई जगहों पर धान की बोरियों का वजन डिजिटल कांटे के बजाय मैनुअल तराजू से किया जा रहा था। पहले से तुलाई हो चुकी बोरियों की दोबारा जांच करने पर कई मामलों में वजन में अंतर पाया गया। इस पर अधिकारियों ने संबंधित आढ़तियों को नोटिस जारी करने और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। आढ़तियों में मचा हड़कंप टीम सबसे पहले छछरौली अनाज मंडी में पहुंची, जहां आढ़तियों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर आढ़तियों ने तत्काल प्रभाव से तुलाई का काम बंद कर दिया। छापेमारी के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। टीम ने रैंडम आधार पर बोरियों की दोबारा जांच की और कई मामलों में अधिक धान पाए जाने पर कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद टीम जगाधरी अनाज मंडी पहुंची। यहां पर किसानों के बीच जाकर उसने बातचीत भी की। टीम द्वारा यहां जांच करने पर बेरियों का वजन पूरा पाया गया। टीम ने यहां सेक्रेटरी के माध्यम से निर्देश दिए गए कि जिन आढ़तियों के पास इलेक्ट्रॉनिक कांटे नहीं हैं, वह जल्द से जल्द लेकर आएं ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो। तुलाई की जांच को लेकर हुई छापेमारी इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी मंडियों में डिजिटल कांटे से तुलाई के स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसानों को उनका पूरा हक मिले और तुलाई में पारदर्शिता बनी रहे। लेकिन शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ आढ़ती अब भी मैनुअल तुलाई कर रहे हैं, जिससे हेराफेरी की संभावना बनी रहती है। इसी जांच को लेकर यह छापेमारी की गई है। छछरौली में कुछ आढ़तियों को नोटिस दिए गए हैं, जगाधरी अनाज मंडी में बेरियों का वजन सही पाया गया है। इस छापेमारी में उसके साथ नापतोल विभाग के इंस्पेक्टर मोहन शर्मा, टीम से एएसआई सुखविंद्र, परविंद्र सिंह, व मोनू सहित मार्केट कमेटी स्टाफ मौजूद रहा।