भिवानी नगर परिषद द्वारा तोड़े मंदिर में मूर्ति की स्थापना:सड़क चौड़ी करने के लिए हटाया, विधि-विधान से किया जाएगा पुनर्निर्माण
भिवानी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी के नजदीक नगर परिषद द्वारा तोड़े गए मंदिर में मूर्ति की स्थापना की गई। नगर परिषद की टीम द्वारा पुलिस की सहायता से 23 अक्टूबर को सड़क चौड़ी करने के लिए तीन मंदिरों को तोड़ा गया था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और काफी समय तक हंगामा भी हुआ था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर निर्णय लिया और शनि मंदिर में भगवान शनिदेव की मूर्ति की हवनयज्ञ के साथ स्थापना की गई। स्थानीय निवासी विजय कोहली ने बताया कि इन मंदिरों से काफी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। हालांकि नगर परिषद ने शनि मंदिर को तोड़ दिया था। हालांकि अब टूटे हुए मंदिर के ढांचे में ही मूर्ति की स्थापना की गई है। नगर परिषद ने शनि देव, शिव और काली माता का मंदिर तोड़ा था। अब इन मंदिरों का पुनर्निर्माण पूरे विधि-विधान से किया जाएगा। इन मंदिरों को तोड़ने के दौरान भी लोगों ने विरोध जताया था। लेकिन नगर परिषद ने पुलिसबल के सहयोग से जबरन इन मंदिरों को तोड़ा था। सड़क चौड़ी करने के लिए तोड़ा था निर्माण अवैध निर्माण तोड़ने के बाद नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि एवं पार्षद भवानी प्रताप सिंह ने कहा था कि पूरे शहर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। रास्ते के निर्माण का कार्य चला हुआ है। निर्माण कार्य के अंदर बहुत से अतिक्रमण हैं, जब तक हम अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तो रास्तों के निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा रहता है। ग्वार फैक्ट्री के पीछे भी सड़क पर अतिक्रमण था। उनको सूचित कर दिया था। इस रोड़ का मुख्य आकार 20 फीट चौड़ाई का है। वहीं साइड में फुटपाथ का निर्माण होना है। पैमाइश के दौरान जहां-जहां अतिक्रमण था, वहां बताया था। कुछ दिन पहले मंदिर का तो कोई स्ट्रेक्चर वहां था नहीं। कुछ ईंटें खड़ी थी।



