बांसवाड़ा में युवक ने किया सुसाइड:चार दिन पहले निकला था घर से, परिजन बोले-मा​नसिक संतुलन सही नहीं था

शहर के डायलाब हनुमान मंदिर के पीछे एक सुनसान कॉलोनी में बुधवार देर शाम एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ​कोतवाल रूप सिंह चारण ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय विकास पुत्र प्रभु निनामा, निवासी पीपलवा गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को तत्काल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार शाम को निकला था घर से ​मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विकास सोमवार शाम को घर से निकला था, जिसके बाद से ही वह लापता था। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि विकास का मानसिक संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक परेशानी के चलते विकास ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। ​पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम शुक्रवार दिन में किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

Oct 30, 2025 - 12:04
 0
बांसवाड़ा में युवक ने किया सुसाइड:चार दिन पहले निकला था घर से, परिजन बोले-मा​नसिक संतुलन सही नहीं था
शहर के डायलाब हनुमान मंदिर के पीछे एक सुनसान कॉलोनी में बुधवार देर शाम एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ​कोतवाल रूप सिंह चारण ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय विकास पुत्र प्रभु निनामा, निवासी पीपलवा गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को तत्काल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार शाम को निकला था घर से ​मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विकास सोमवार शाम को घर से निकला था, जिसके बाद से ही वह लापता था। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि विकास का मानसिक संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक परेशानी के चलते विकास ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। ​पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम शुक्रवार दिन में किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।