मां को डायन कहने पर किया था भाई का मर्डर:बड़े भाई की मौत मामले में चार छोटे भाई गिरफ्तार, तीन दिन की रिमांड पर भेजा
बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के शंभूपुरा गांव में सोमवार रात को चार छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई के साथ मारपीट करने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीआई विक्रम सिंह ने बताया की विवाद मां को 'डाकण' कहने की बात को लेकर शुरू हुआ था। विवाद में छोटे भाइयों ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था। बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में थाना कलिंजरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह था मामला घटना 27 अक्टूबर 2025 की है। शंभूपुरा गांव निवासी लक्ष्मण के छह बेटे, कालू, कमलेश, राकेश, विनोद, रविंद्र और हितेश, जो सभी गुजरात के सूरत में काम करते हैं, दीपावली के लिए गांव आए थे। थानाधिकारी कलिंजरा विक्रमसिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। अनुसंधान में सामने आया कि मृतक कालू की बेटी बीमार थी। इसी बात को लेकर नशे की हालत में बड़े भाई कालू और कमलेश ने कथित तौर पर अपनी मां को 'डाकण' कहा, जिससे अन्य भाई भड़क गए और उनमें आपस में खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में बड़े भाई कालू की मौत हो गई थी। चारों छोटे भाई गिरफ्तार पुलिस ने कमलेश पिता लक्ष्मण सोलंकी भील की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम ने चारों नामजद आरोपी भाइयों विनोद (28), रविंद्र (21), राकेश (22) और हितेश (19) पिता लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। चारों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के शंभूपुरा गांव में सोमवार रात को चार छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई के साथ मारपीट करने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीआई विक्रम सिंह ने बताया की विवाद मां को 'डाकण' कहने की बात को लेकर शुरू हुआ था। विवाद में छोटे भाइयों ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था। बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में थाना कलिंजरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह था मामला घटना 27 अक्टूबर 2025 की है। शंभूपुरा गांव निवासी लक्ष्मण के छह बेटे, कालू, कमलेश, राकेश, विनोद, रविंद्र और हितेश, जो सभी गुजरात के सूरत में काम करते हैं, दीपावली के लिए गांव आए थे। थानाधिकारी कलिंजरा विक्रमसिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। अनुसंधान में सामने आया कि मृतक कालू की बेटी बीमार थी। इसी बात को लेकर नशे की हालत में बड़े भाई कालू और कमलेश ने कथित तौर पर अपनी मां को 'डाकण' कहा, जिससे अन्य भाई भड़क गए और उनमें आपस में खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में बड़े भाई कालू की मौत हो गई थी। चारों छोटे भाई गिरफ्तार पुलिस ने कमलेश पिता लक्ष्मण सोलंकी भील की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम ने चारों नामजद आरोपी भाइयों विनोद (28), रविंद्र (21), राकेश (22) और हितेश (19) पिता लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। चारों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।