पलवल में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़:1800 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री जब्त, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पुलिस ने अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तैयार पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फैक्ट्री मालिक फरार है। आरोपियों के खिलाफ मुंडकटी थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस प्रवक्ता संजय खाद्यान ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि मानपुर गांव के खेतों में एक चारदीवारी के अंदर अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत फैक्ट्री पर छापा मारा। आरोपी को रंगेहाथों पकड़ा छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को पटाखे बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में उसने अपनी पहचान स्वामीका गांव निवासी मोहिल के रूप में बताई। मोहिल ने पुलिस को बताया कि यह फैक्ट्री हथीन निवासी अल्लू उर्फ अलमुद्दीन द्वारा चलाई जा रही है और उनके पास इसे चलाने का कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस ने फैक्ट्री की तलाशी ली, जिसमें 28 प्लास्टिक कट्टों में भरे 1899 किलो 83 ग्राम तिल्ली पटाखे बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, तीन पेटियों में 119 किलो 59 ग्राम तैयार तिल्ली पटाखे की डिब्बियां और एक पेटी में 3 किलो 710 ग्राम तिल्ली पटाखा पैकिंग सामग्री भी मिली। पटाखा निर्माण के लिए रखी गई सामग्री में लगभग 18 किलो पोटाश, 14 किलो नमक और 45 किलो कोयला पाउडर भी जब्त किया गया। मौके से एक चरखी मय बिजली मोटर और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया।



