पलवल पुलिस ने दिल्ली से दबोचा नाइजीरियन तस्कर:होडल में पकड़े युवक की निशानदेही पर पहुंची टीम, हेरोइन का मामला
पलवल जिले की होडल सीआईए पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक मामले में नाइजीरियन नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओबियागु इकेचुकवु के रूप में हुई है। वह यूली अवाकालिकी नाइजीरिया का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहा था। यह गिरफ्तारी 29 अगस्त को पकड़े गए एक तस्कर की जानकारी के आधार पर की गई। तीन लाख की हेरोइन बरामद सीआईए प्रभारी जगमिंदर सिंह के अनुसार, टीम ने पहले नूंह जिले के डुगेजा गांव के वाजिद को होडल की नई अनाज मंडी से गिरफ्तार किया था। उसके पास से 97.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपए आंकी गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस वाजिद से पूछताछ के बाद पुलिस ने नाइजीरियन आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। नशीले पदार्थों के स्रोत की जानकारी के लिए आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।
