नारनौल में बांध में डूबने से व्यक्ति की मौत:खेती-बाड़ी का करता था काम, पशुओं को चराने के लिए गया था
हरियाणा के नारनौल में हमीदपुर गांव में पशुओं को चराने गए व्यक्ति की बांध में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बीते कल सुबह पशुओं को लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब तलाश की तो शाम को उसका शव बांध में तैरता मिला। मृतक के दो छोटे लड़के हैं। जो पांचवीं व तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। गांव हमीदपुर निवासी करीब 34 वर्षीय बिरेंद्र सिंह गांव में ही रहता था और खेती बाड़ी का काम करता था। वह गत बीते कल सुबह लगभग 8 बजे घर के पशुओं को लेकर उन्हें चराने निकला था। दोपहर करीब 12 बजे पशु तो वापस घर लौट आए, लेकिन बिरेंद्र सिंह नहीं लौटा। इस पर परिवार के लोगों को चिंता हुई तथा उन्होंने पूछताछ शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। बांध में तैरता मिला शव उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने बांध एवं आसपास भी उसकी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला। शाम को हमीदपुर बांध के पानी में कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जिसके बाद उसकी पहचान बिरेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने उपरांत शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल पहुंचाया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।



