कुशीनगर में कार में खींचकर छात्रा का अपहरण:होश आने पर भागकर पहुंची तहसील, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने तीन कार सवार अज्ञात युवकों पर आरोप लगाया है। किसी तरह किशोरी कुशीनगर से भाग निकली और बदहवास हालत में हाटा तहसील पहुंच गई। क्या है मामला... बुधवार सुबह 8 बजे छात्रा सहेलियों के साथ स्कूल के लिए निकली थी। कोतवाली से महज 100 मीटर दूर सफेद कार सवार बदमाशों ने उसे जबरन कार में खींच लिया। कार सवारों ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे छात्रा अचेत हो गई। होश आने पर उसने खुद को कुशीनगर में एक चाय की दुकान के पास पाया। कार सवार चाय पी रहे थे, उसी दौरान किशोरी मौका पाकर भाग निकली। वह टैम्पो से हाटा तहसील पहुंची। परिजनों की सूचना पर मचा हड़कंप तहसील परिसर में किशोरी को देख एक शख्स ने उसके स्कूल आईडी से परिजनों को फोन किया। परिजन पहुंचे और जानकारी ली। शाम को किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी और उसके परिजनों से बयान लिए हैं। अपराध निरीक्षक गुलाब यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
