अंबाला में पेट्रोल पंप पर मंत्री नागर का छापा:सुविधाओं का लिया जायजा, बोले- गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं

हरियाणा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार देर शाम अंबाला पहुंची। यहां उन्होंने काकडू क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एक पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किया गया। मंत्री नागर के निरीक्षण से अचानक पेट्रोल पंप पर हलचल का माहौल बन गया। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, अधिकारियों और पंप प्रबंधन के बीच चहल-पहल बढ़ गई। मंत्री ने मौके पर मौजूद टीम के साथ मिलकर पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली और उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। 14 नोजल की जांच, सब सही पाए गए निरीक्षण के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने पंप पर लगे 14 नोजल को बारीकी से परखा। उन्होंने खुद ईंधन की गुणवत्ता और मात्रा की जांच करवाई। सभी नोजल सही पाए गए और उनमें किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई। इस पर मंत्री ने संतोष जताते हुए पंप प्रबंधन को उपभोक्ताओं के हित में इसी तरह पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को शुद्ध ईंधन उनकी सही मात्रा में मिलना बेहद जरूरी है। यदि कहीं पर भी शिकायत मिलेगी तो सरकार कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। सुविधाओं की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पेट्रोल पंप पर उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने शौचालय, पेयजल, डिजिटल पेमेंट व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की जांच की। राजेश नागर ने कहा कि पंप पर आने वाले उपभोक्ताओं को केवल ईंधन ही नहीं बल्कि मूलभूत सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। उन्होंने पंप प्रबंधन को निर्देश दिए कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिकायतों के आधार पर हुआ औचक निरीक्षण खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पेट्रोल पंपों को लेकर लगातार विभिन्न स्तरों से शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है जनता को धोखे से बचाना और उन्हें बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना। नागर ने कहा कि आज यहां सभी जांच में संतोषजनक स्थिति मिली है। पंप की व्यवस्था सही पाई गई है। लेकिन यह निरीक्षण आगे भी इसी तरह चलते रहेंगे। जिन पंपों पर गड़बड़ी मिलेगी, वहां कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार की सख्ती का संदेश इस निरीक्षण ने पेट्रोल पंप संचालकों को भी एक कड़ा संदेश दिया है कि गड़बड़ियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की यह पहल ईंधन क्षेत्र में पारदर्शिता और उपभोक्ता हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है। आगे भी जारी रहेंगे निरीक्षण मंत्री नागर ने साफ किया कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में प्रदेशभर में इस तरह के निरीक्षण और तेज गति से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर उपभोक्ता को पेट्रोल-डीजल की शुद्ध मात्रा और गुणवत्ता मिले।

Sep 23, 2025 - 23:22
 0
अंबाला में पेट्रोल पंप पर मंत्री नागर का छापा:सुविधाओं का लिया जायजा, बोले- गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं
हरियाणा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार देर शाम अंबाला पहुंची। यहां उन्होंने काकडू क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एक पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किया गया। मंत्री नागर के निरीक्षण से अचानक पेट्रोल पंप पर हलचल का माहौल बन गया। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, अधिकारियों और पंप प्रबंधन के बीच चहल-पहल बढ़ गई। मंत्री ने मौके पर मौजूद टीम के साथ मिलकर पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली और उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। 14 नोजल की जांच, सब सही पाए गए निरीक्षण के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने पंप पर लगे 14 नोजल को बारीकी से परखा। उन्होंने खुद ईंधन की गुणवत्ता और मात्रा की जांच करवाई। सभी नोजल सही पाए गए और उनमें किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई। इस पर मंत्री ने संतोष जताते हुए पंप प्रबंधन को उपभोक्ताओं के हित में इसी तरह पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को शुद्ध ईंधन उनकी सही मात्रा में मिलना बेहद जरूरी है। यदि कहीं पर भी शिकायत मिलेगी तो सरकार कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। सुविधाओं की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पेट्रोल पंप पर उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने शौचालय, पेयजल, डिजिटल पेमेंट व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की जांच की। राजेश नागर ने कहा कि पंप पर आने वाले उपभोक्ताओं को केवल ईंधन ही नहीं बल्कि मूलभूत सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। उन्होंने पंप प्रबंधन को निर्देश दिए कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिकायतों के आधार पर हुआ औचक निरीक्षण खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पेट्रोल पंपों को लेकर लगातार विभिन्न स्तरों से शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है जनता को धोखे से बचाना और उन्हें बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना। नागर ने कहा कि आज यहां सभी जांच में संतोषजनक स्थिति मिली है। पंप की व्यवस्था सही पाई गई है। लेकिन यह निरीक्षण आगे भी इसी तरह चलते रहेंगे। जिन पंपों पर गड़बड़ी मिलेगी, वहां कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार की सख्ती का संदेश इस निरीक्षण ने पेट्रोल पंप संचालकों को भी एक कड़ा संदेश दिया है कि गड़बड़ियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की यह पहल ईंधन क्षेत्र में पारदर्शिता और उपभोक्ता हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है। आगे भी जारी रहेंगे निरीक्षण मंत्री नागर ने साफ किया कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में प्रदेशभर में इस तरह के निरीक्षण और तेज गति से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर उपभोक्ता को पेट्रोल-डीजल की शुद्ध मात्रा और गुणवत्ता मिले।