फरीदाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी आग:धुआं देख इकट्ठ हुए आस-पास के लोग, बाल्टियों से डाला पानी

फरीदाबाद जिले के पर्वतीय चौकी क्षेत्र की गली नंबर-2, भड़ाना चौक प्रिंस स्कूल के पास मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम विजय नामक व्यक्ति ने बनाया हुआ था, जबकि प्लॉट महेश नामक शख्स का है। आग लगने से गोदाम में रखा सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया। घटना में जानी नुकसान नहीं जानकारी देते हुए प्रदीप ने बताया कि उन्होंने गोदाम से धुआं उठता देखा, तो तुरंत आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर अपने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। लोगों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। गोदाम खाली की बोल चुका मालिक स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लॉट मालिक महेश कई बार विजय को गोदाम खाली करने के लिए बोल चुका था, लेकिन उसने जगह खाली नहीं की। लोगों को शक है कि कहीं आग खुद विजय ने ही तो नहीं लगाई। घटना की सूचना डायल 112 और पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मी जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक लोगों ने आग बुझा दी थी। पर्वतीय चौकी इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि गोदाम में रखा कबाड़ पूरी तरह जल चुका है और अब यह पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी। साथ ही गोदाम चलाने वाले से पूछताछ की जाएगी।

Sep 23, 2025 - 23:22
 0
फरीदाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी आग:धुआं देख इकट्ठ हुए आस-पास के लोग, बाल्टियों से डाला पानी
फरीदाबाद जिले के पर्वतीय चौकी क्षेत्र की गली नंबर-2, भड़ाना चौक प्रिंस स्कूल के पास मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम विजय नामक व्यक्ति ने बनाया हुआ था, जबकि प्लॉट महेश नामक शख्स का है। आग लगने से गोदाम में रखा सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया। घटना में जानी नुकसान नहीं जानकारी देते हुए प्रदीप ने बताया कि उन्होंने गोदाम से धुआं उठता देखा, तो तुरंत आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर अपने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। लोगों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। गोदाम खाली की बोल चुका मालिक स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लॉट मालिक महेश कई बार विजय को गोदाम खाली करने के लिए बोल चुका था, लेकिन उसने जगह खाली नहीं की। लोगों को शक है कि कहीं आग खुद विजय ने ही तो नहीं लगाई। घटना की सूचना डायल 112 और पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मी जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक लोगों ने आग बुझा दी थी। पर्वतीय चौकी इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि गोदाम में रखा कबाड़ पूरी तरह जल चुका है और अब यह पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी। साथ ही गोदाम चलाने वाले से पूछताछ की जाएगी।