नूंह में दबंगों का घर में घुसकर परिवार पर हमला:लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट, एक का हाथ टूटा
नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र के गांव मांडीखेड़ा में रंजिश के चलते एक परिवार पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट के दौरान एक युवक का हाथ टूट गया। पीड़ित ने नगीना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मौसम पुत्र सगरू दीन, जो सिविल अस्पताल के सामने सीएससी सेंटर चलाते हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर कॉल की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पहले बाइक चोरी कर चुके आरोपी मौसम ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को उनके घर के सामने खड़ी उनकी बाइक को शाहिद पुत्र खुर्शीद और वकील पुत्र हसन ने चोरी कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने नगीना थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई। पुलिस ने बाइक बरामद कर उन्हें सौंप दिया। इसी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष पहले भी कई बार हमला करने की कोशिश कर चुका है। सामाजिक स्तर पर समझौता होने के बावजूद आरोपी बाज नहीं आए। बच्चों के विवाद का बनाया बहाना पीड़ित के अनुसार स्कूल के बच्चों के छोटे विवाद का बहाना बनाकर आरोपी पक्ष ने बीते दिन बड़ा हमला कर दिया। नामजद आरोपियों में आसिफ पुत्र जमील, नफीस पुत्र जमील, शाकिर पुत्र जमील, अरशद पुत्र यूसुफ, अल्ताफ पुत्र यूसुफ, शकील पुत्र शहाबुद्दीन समेत कई महिलाएं, परिवार के अन्य सदस्य तथा रिश्तेदार अबरार व अनवर निवासी जलालपुर शामिल हैं। खाना खाते समय किए ताबड़तोड़ वार आरोप है कि सभी आरोपी लाठी-डंडे, पत्थर और लोहे की रॉड लेकर घर में घुसे और ताबड़तोड़ मारपीट की। इस दौरान शकील, अरशद और आसिफ ने लोहे की रॉड से खाना कर रहे पीड़ित के मामा शब्बीर पुत्र गफ्फार पर वार किए, जिससे उनका हाथ टूट गया। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र के गांव मांडीखेड़ा में रंजिश के चलते एक परिवार पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट के दौरान एक युवक का हाथ टूट गया। पीड़ित ने नगीना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मौसम पुत्र सगरू दीन, जो सिविल अस्पताल के सामने सीएससी सेंटर चलाते हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर कॉल की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पहले बाइक चोरी कर चुके आरोपी मौसम ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को उनके घर के सामने खड़ी उनकी बाइक को शाहिद पुत्र खुर्शीद और वकील पुत्र हसन ने चोरी कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने नगीना थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई। पुलिस ने बाइक बरामद कर उन्हें सौंप दिया। इसी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष पहले भी कई बार हमला करने की कोशिश कर चुका है। सामाजिक स्तर पर समझौता होने के बावजूद आरोपी बाज नहीं आए। बच्चों के विवाद का बनाया बहाना पीड़ित के अनुसार स्कूल के बच्चों के छोटे विवाद का बहाना बनाकर आरोपी पक्ष ने बीते दिन बड़ा हमला कर दिया। नामजद आरोपियों में आसिफ पुत्र जमील, नफीस पुत्र जमील, शाकिर पुत्र जमील, अरशद पुत्र यूसुफ, अल्ताफ पुत्र यूसुफ, शकील पुत्र शहाबुद्दीन समेत कई महिलाएं, परिवार के अन्य सदस्य तथा रिश्तेदार अबरार व अनवर निवासी जलालपुर शामिल हैं। खाना खाते समय किए ताबड़तोड़ वार आरोप है कि सभी आरोपी लाठी-डंडे, पत्थर और लोहे की रॉड लेकर घर में घुसे और ताबड़तोड़ मारपीट की। इस दौरान शकील, अरशद और आसिफ ने लोहे की रॉड से खाना कर रहे पीड़ित के मामा शब्बीर पुत्र गफ्फार पर वार किए, जिससे उनका हाथ टूट गया। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।