हिसार में छात्र सम्मान समारोह में विधायक की घोषणा:शिक्षा के लिए देंगे एक लाख, मेधावी स्टूडेंट को किया सम्मानित
हिसार के बास गांव में मंगलवार को शहीदी दिवस पर देवी मंदिर प्रांगण में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने शिक्षा और प्रतिभा संवर्धन के लिए विधायक निधि से 1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। स्टूडेंट को दिया सफलता का मंत्र विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने का मंत्र दिया। विधायक ने कहा कि स्वीकृत राशि का उपयोग बच्चों के शैक्षिक विकास में किया जाएगा। इससे वे आधुनिक संसाधनों के साथ पढ़ाई कर सकेंगे। कार्यक्रम में नारनौंद क्षेत्र के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों से आए मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। बच्चों को अनुशासन का महत्व समझाया कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन पवन शर्मा ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया। डॉ. लोकेश शर्मा और अन्य वक्ताओं ने संस्कार और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में गुराना के सरपंच राम अवतार शर्मा, बड़छप्पर के सरपंच प्रतिनिधि समुद्र सिंह, बास बादशाहपुर के सरपंच प्रतिनिधि विनोद मोर, बास खुर्द के सरपंच बलवान जांगड़ा और कुलदीप मोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
