अमिताभ बच्चन की नातिन नवीन जिंदल संग चलाएंगी स्किल प्रोग्राम:कुरुक्षेत्र से जेन AI रेडी नारी कोर्स लॉन्च, नव्या बोलीं- महिलाएं AI से भी तेज

बॉलीवुड के अभिनेता बिग-बी अमिताभ बच्चन की नातिन अब सांसद नवीन जिंदल के साथ मिलकर स्किल प्रोग्राम चलाएंगी। उन्होंने आज सोमवार शाम को कुरुक्षेत्र के लोहार माजरा गांव में सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज में इस स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत भी कर दी। निमाया फाउंडेशन की फाउंडर बिग-बी की नातिन नव्या नवेली नंदा और नवीन जिंदल फाउंडेशन ने जेन AI रेडी नारी नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की लॉन्चिंग की। इस कार्यक्रम में नव्या मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सांसद नवीन जिंदल ने हिस्सा लिया। दुनिया की बेस्ट CEO मां- नव्या नव्या नवेली नंदा ने कहा कि महिलाओं में कार्य करने की क्षमता AI से भी तेज होती है। केवल इसे पहचान कर दिशा देने की जरूरत है। दुनिया की बेस्ट CEO मां होती है, जो अपनी संतान को खाना, जीना, बोलना हर तरह की ट्रेनिंग देती है। 50 हजार महिलाओं को देंगे ट्रेनिंग नंदा ने कहा कि AI में कोई फीलिंग्स नहीं होती, लेकिन महिलाएं हर बात को अच्छी तरह से महसूस करती हैं। महिलाएं सिर्फ सिलाई बुनाई और रसोई के लिए नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। निमाया और नवीन जिंदल फाउंडेशन 50 हजार महिलाओं को प्रोजेक्ट से जोड़कर प्रशिक्षण देगी। आधुनिक तरीके से तैयार हो ITI- जिंदल सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि AI उज्जवल भविष्य की बुनियाद है। इसे अपनाना समय की जरूरत भी है। AI में निपुण लोग ही कंपीटीशन में टिक पाएगा। उनकी ओर से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी से स्किल ट्रेनिंग को लेकर बातचीत हुई है। इसमें उन्होंने पीएम सेतु योजना से प्रदेश सभी ITI को 200 करोड़ की लागत से आधुनिक तरीके से तैयार करने का आग्रह किया है। पहले बैच की हुई शुरुआत इसके बाद नव्या और जिंदल ने जेन आई रेडी नारी के नए प्रोग्राम के प्रशिक्षण के पहले बैच की शुरुआत की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने उपस्थित एक्सपर्ट से संबंधित विषय पर सवाल जवाब भी किए। उनको बताया गया कि उनकी फाउंडेशन AI मित्र के रूप में महिलाओं को ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा चैटबॉट बनाना ट्रेनिंग में महिलाओं को AI से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ उनको चैटबॉट बनाना सिखाया जाएगा। अक्सर महिलाएं घर पर अकेली होती है और बोर हाे जाती है। इसलिए वे चैटबॉट बनाकर अपनी फिलिंग्स शेयर कर सकेंगी। खुद अपने सवालों के जबाव ढूंढ सकेंगी।

Nov 17, 2025 - 21:09
 0
अमिताभ बच्चन की नातिन नवीन जिंदल संग चलाएंगी स्किल प्रोग्राम:कुरुक्षेत्र से जेन AI रेडी नारी कोर्स लॉन्च, नव्या बोलीं- महिलाएं AI से भी तेज
बॉलीवुड के अभिनेता बिग-बी अमिताभ बच्चन की नातिन अब सांसद नवीन जिंदल के साथ मिलकर स्किल प्रोग्राम चलाएंगी। उन्होंने आज सोमवार शाम को कुरुक्षेत्र के लोहार माजरा गांव में सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज में इस स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत भी कर दी। निमाया फाउंडेशन की फाउंडर बिग-बी की नातिन नव्या नवेली नंदा और नवीन जिंदल फाउंडेशन ने जेन AI रेडी नारी नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की लॉन्चिंग की। इस कार्यक्रम में नव्या मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सांसद नवीन जिंदल ने हिस्सा लिया। दुनिया की बेस्ट CEO मां- नव्या नव्या नवेली नंदा ने कहा कि महिलाओं में कार्य करने की क्षमता AI से भी तेज होती है। केवल इसे पहचान कर दिशा देने की जरूरत है। दुनिया की बेस्ट CEO मां होती है, जो अपनी संतान को खाना, जीना, बोलना हर तरह की ट्रेनिंग देती है। 50 हजार महिलाओं को देंगे ट्रेनिंग नंदा ने कहा कि AI में कोई फीलिंग्स नहीं होती, लेकिन महिलाएं हर बात को अच्छी तरह से महसूस करती हैं। महिलाएं सिर्फ सिलाई बुनाई और रसोई के लिए नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। निमाया और नवीन जिंदल फाउंडेशन 50 हजार महिलाओं को प्रोजेक्ट से जोड़कर प्रशिक्षण देगी। आधुनिक तरीके से तैयार हो ITI- जिंदल सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि AI उज्जवल भविष्य की बुनियाद है। इसे अपनाना समय की जरूरत भी है। AI में निपुण लोग ही कंपीटीशन में टिक पाएगा। उनकी ओर से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी से स्किल ट्रेनिंग को लेकर बातचीत हुई है। इसमें उन्होंने पीएम सेतु योजना से प्रदेश सभी ITI को 200 करोड़ की लागत से आधुनिक तरीके से तैयार करने का आग्रह किया है। पहले बैच की हुई शुरुआत इसके बाद नव्या और जिंदल ने जेन आई रेडी नारी के नए प्रोग्राम के प्रशिक्षण के पहले बैच की शुरुआत की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने उपस्थित एक्सपर्ट से संबंधित विषय पर सवाल जवाब भी किए। उनको बताया गया कि उनकी फाउंडेशन AI मित्र के रूप में महिलाओं को ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा चैटबॉट बनाना ट्रेनिंग में महिलाओं को AI से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ उनको चैटबॉट बनाना सिखाया जाएगा। अक्सर महिलाएं घर पर अकेली होती है और बोर हाे जाती है। इसलिए वे चैटबॉट बनाकर अपनी फिलिंग्स शेयर कर सकेंगी। खुद अपने सवालों के जबाव ढूंढ सकेंगी।