स्कूटी सवार कपड़ा विक्रेता की सड़क हादसे में मौत:बड़हरिया-सीवान मार्ग पर हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर; आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

सीवान में गुरुवार देर शाम भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार कपड़ा विक्रेता की मौत हो गई। मृतक सहवाचक गांव निवासी थे और गांव-गांव जाकर फेरी से कपड़ा बेचने का कार्य करते थे। मृतक की पहचान अनिल कुमार गिरी के रूप में हुई है। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के मनसाहाता गांव के पास की है। पिकअप की टक्कर से मौत, चालक फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिल कुमार गिरी स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम घटना के बाद स्थानीय लोग भारी संख्या में जुट गए और बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की मांग – स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगें आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। दुर्घटना रोधी संकेतक, स्पीड ब्रेकर और लाइटिंग की कमी को उन्होंने हादसों का कारण बताया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं करेगा, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी दुर्घटनारोधी उपायों की लिखित गारंटी की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण शव को हटाने नहीं दे रहे थे। खबर लिखे जाने तक सड़क पर शव पड़ा हुआ था और जाम की स्थिति बनी हुई थी।

Jul 11, 2025 - 02:16
 0
स्कूटी सवार कपड़ा विक्रेता की सड़क हादसे में मौत:बड़हरिया-सीवान मार्ग पर हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर; आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
सीवान में गुरुवार देर शाम भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार कपड़ा विक्रेता की मौत हो गई। मृतक सहवाचक गांव निवासी थे और गांव-गांव जाकर फेरी से कपड़ा बेचने का कार्य करते थे। मृतक की पहचान अनिल कुमार गिरी के रूप में हुई है। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के मनसाहाता गांव के पास की है। पिकअप की टक्कर से मौत, चालक फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनिल कुमार गिरी स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम घटना के बाद स्थानीय लोग भारी संख्या में जुट गए और बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की मांग – स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगें आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। दुर्घटना रोधी संकेतक, स्पीड ब्रेकर और लाइटिंग की कमी को उन्होंने हादसों का कारण बताया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक प्रशासन सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं करेगा, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी दुर्घटनारोधी उपायों की लिखित गारंटी की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण शव को हटाने नहीं दे रहे थे। खबर लिखे जाने तक सड़क पर शव पड़ा हुआ था और जाम की स्थिति बनी हुई थी।