सोनीपत में स्कूल क्लर्क ₹30 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर भी पकड़ा; केस रफा-दफा करने के लिए ₹1 करोड़ मांगे थे

हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने प्राइवेट स्कूल के क्लर्क को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। क्लर्क जिस स्कूल में काम कर रहा है, उस स्कूल के मालिक का भाई दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है। वह उसके कहने पर ही रिश्वत ले रहा था। इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को एक केस से नाम हटाने और दूसरे केस में धारा कम करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच एक करोड़ रुपए रिश्वत की बात हुई थी। हालांकि, डील 70 लाख रुपए में फाइनल हुई। टीम ने इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Aug 1, 2025 - 22:30
 0
सोनीपत में स्कूल क्लर्क ₹30 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर भी पकड़ा; केस रफा-दफा करने के लिए ₹1 करोड़ मांगे थे
हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने प्राइवेट स्कूल के क्लर्क को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। क्लर्क जिस स्कूल में काम कर रहा है, उस स्कूल के मालिक का भाई दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है। वह उसके कहने पर ही रिश्वत ले रहा था। इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को एक केस से नाम हटाने और दूसरे केस में धारा कम करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच एक करोड़ रुपए रिश्वत की बात हुई थी। हालांकि, डील 70 लाख रुपए में फाइनल हुई। टीम ने इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।