भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आमतौर पर मैदान पर शांत और संयमित दिखाई देते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच के दौरान उनका गुस्सा एक पल के लिए फूट पड़ा। मैच क्वींसलैंड के करारा ओवल मैदान पर खेला गया, जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। उस समय शिवम दुबे गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने इसी ओवर में टिम डेविड को आउट कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई थी। लगातार दो डॉट गेंदों के बाद दुबे ने आखिरी गेंद कुछ ज्यादा ही शॉर्ट डाल दी, जिसे मार्कस स्टॉइनिस ने शानदार कट शॉट लगाकर चौके में बदल दिया। यह देखकर सूर्यकुमार यादव काफी नाराज़ नजर आए और मैदान पर ही दुबे से कुछ कहते हुए दिखे। हालांकि, यह झुंझलाहट ज्यादा देर नहीं चली और टीम ने तुरंत लय वापस पा ली है।
बता दें कि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम को पूरी तरह ढहा दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने मात्र 1.2 ओवर में तीन विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति से बाहर कर दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12वें ओवर में 91 रन पर 4 विकेट था, लेकिन पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर सिमट गई है। यह ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में टी20 प्रारूप का दूसरा सबसे कम स्कोर है।
भारत की जीत में स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। सुंदर ने 3 विकेट, अक्षर पटेल ने 2 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट हासिल किया। अक्षर पटेल ने बल्ले से भी शानदार योगदान दिया और 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया है। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 167 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी तेज़ रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।
अब सीरीज़ का आखिरी मुकाबला शनिवार को ब्रिसबेन में खेला जाएगा, जहां भारत इस बढ़त को जीत में बदलने की कोशिश करेगा। टीम का मनोबल ऊंचा है और खिलाड़ियों की लय देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत सीरीज़ अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।