शेयर बाजार में लौटा जोश! सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 25000 के करीब पहुंचा

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी लौट आई क्योंकि सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने के कदम ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। इस सकारात्मक रुख ने दिवाली से पहले मजबूत तेजी की उम्मीद जगाई और प्रमुख सूचकांकों में तेजी से बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी 50 सूचकांक 265.70 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,980.75 पर खुला, जो बेंचमार्क में मजबूत उछाल दर्शाता है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 888.96 अंक की बढ़त के साथ 81,456.67 अंक और एनएसई निफ्टी 265.7 अंक चढ़कर 24,980.75 अंक पर पहुंच गया। इसे भी पढ़ें: GST सुधारों का स्वागत, पर चिदंबरम का तंज: '8 साल बाद सरकार को क्यों आई अक्ल?'विशेषज्ञों ने कहा कि मौजूदा हालात तेजी के लिए अनुकूल हैं, और टैरिफ में और कमी से बाजारों को जल्द ही नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँचने में मदद मिल सकती है। बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने एएनआई को बताया कि भारतीय बाजार दिवाली से पहले तेजी के लिए अच्छी स्थिति में हैं। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 7.50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में रहे।  इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक GST कटौती! आम आदमी का बजट होगा हल्का-परिवारों को मिलेगी राहत, उद्योग जगत ने बताया ‘मील का पत्थर’इटर्नल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Sep 4, 2025 - 22:40
 0
शेयर बाजार में लौटा जोश! सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 25000 के करीब पहुंचा

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी लौट आई क्योंकि सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने के कदम ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। इस सकारात्मक रुख ने दिवाली से पहले मजबूत तेजी की उम्मीद जगाई और प्रमुख सूचकांकों में तेजी से बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी 50 सूचकांक 265.70 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,980.75 पर खुला, जो बेंचमार्क में मजबूत उछाल दर्शाता है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 888.96 अंक की बढ़त के साथ 81,456.67 अंक और एनएसई निफ्टी 265.7 अंक चढ़कर 24,980.75 अंक पर पहुंच गया।

 

इसे भी पढ़ें: GST सुधारों का स्वागत, पर चिदंबरम का तंज: '8 साल बाद सरकार को क्यों आई अक्ल?'


विशेषज्ञों ने कहा कि मौजूदा हालात तेजी के लिए अनुकूल हैं, और टैरिफ में और कमी से बाजारों को जल्द ही नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँचने में मदद मिल सकती है। बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने एएनआई को बताया कि भारतीय बाजार दिवाली से पहले तेजी के लिए अच्छी स्थिति में हैं। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 7.50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक GST कटौती! आम आदमी का बजट होगा हल्का-परिवारों को मिलेगी राहत, उद्योग जगत ने बताया ‘मील का पत्थर’


इटर्नल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।