मुख्यमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाने हेतु समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाने हेतु समीक्षा बैठक की

Dec 30, 2025 - 21:36
 0
मुख्यमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाने हेतु समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाने हेतु समीक्षा बैठक की 

सचिवालय में नव वर्ष के अवसर पर आवागमन को सुगम बनाने, पर्यटकों की सुविधा, यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटकों और आगुंतकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। पुलिस द्वारा नियमित रूप से रात्रि कालीन गश्त की जाए। अनियंत्रित और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए। यह भी सुनिश्चित हो कि चेकिंग के नाम पर आम जनता एवं पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए साथ ही किसी भी प्रकार की घटना की स्थिति में पुलिस 5 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँचे। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट एवं शीतकाल के दृष्टिगत अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।