सवाणिया को 3-1 से नेडच टीम बनी विजेता:श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ और नेडच गांव के तत्वावधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। मेजबान बजरंग बैदृयनाथ नेडच की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मारुतिनंदन सवाणिया की टीम को 3-1 से हराया। प्रतियोगिता में मेवाड़ से 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें नेडच, पुनावली, सवालिया, बड़वाई, लोसिंग, मादड़ा, बड़गांव और उदयपुर आदि शामिल हैं। लगभग 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फाइनल में कप्तान विनय श्रीमाली के नेतृत्व में बजरंग बैद्यनाथ नेडच टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। समाज अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली एवं कार्यकारिणी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का सम्मान किया। बेस्ट अटेकर ऑफ़ टूर्नामेंट का अवार्ड रुद्राक्ष श्रीमाली और बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट अवार्ड हेमाक्ष श्रीमाली को दिया गया।
