तरियानी में ज्वैलर्स की दुकान से चोरी:दीवार तोड़कर दुकान में घुसे चोर, सोना-चांदी ले उड़े

बिहार के शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया है। रविवार की रात सुमहुती बाजार स्थित ओम ज्वैलर्स की दुकान से चोरी हुई। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोना-चांदी समेत कीमती सामान चुरा ले गए। दुकान के मालिक राजू सोनी ने बताया कि इस चोरी से उन्हें बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी। तरियानी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले तरियानी चौक पर स्थित एक अन्य ज्वैलर्स की दुकान में भी चोरी हुई थी। तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रताप ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

Sep 15, 2025 - 20:18
 0
तरियानी में ज्वैलर्स की दुकान से चोरी:दीवार तोड़कर दुकान में घुसे चोर, सोना-चांदी ले उड़े
बिहार के शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया है। रविवार की रात सुमहुती बाजार स्थित ओम ज्वैलर्स की दुकान से चोरी हुई। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सोना-चांदी समेत कीमती सामान चुरा ले गए। दुकान के मालिक राजू सोनी ने बताया कि इस चोरी से उन्हें बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी। तरियानी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले तरियानी चौक पर स्थित एक अन्य ज्वैलर्स की दुकान में भी चोरी हुई थी। तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रताप ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।